सोना हुआ महंगा- चांदी सस्ती, ये है आज के दाम

Edited By Updated: 24 Jul, 2017 02:52 PM

gold is expensive silver is cheap it is today s price

स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 160 रुपए की बढ़त के साथ 29,310 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

नई दिल्ली: स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 160 रुपए की बढ़त के साथ 29,310 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि विदेशी बाजारों में इस बहुमूल्य धातु की चमक कमजोर पड़ी हालांकि कमजोर वैश्विक रख से चांदी 250 रुपए  की गिरावट के साथ 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय जेवरात विनिर्माताओं की आगामी त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए की गई लिवाली से सोने में तेजी आई। हालांकि, वैश्विक बाजारों के कमजोर रख से यह बढ़त सीमित रही। वैश्विक स्तर पर सोना 0.10 प्रतिशत टूटकर 1,253.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं चांदी 0.42 प्रतिशत के नुकसान से 16.43 डॉलर प्रति औंस रह गई।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 160-160 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 29,310 और 29,160 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह स्तर इससे पहले चार जुलाई को देखा गया था। गिन्नी के भाव यद्यपि 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे। वहीं इस रख के उलट चांदी हाजिर 250 रुपए टूटकर 39,100 रपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 40 रुपए के नुकसान से 38,110 रुपए प्रति किलोग्राम रह गए।  चांदी सिक्का हालांकि 1000 रुपए चढ़कर लिवाल 72,000 रपये प्रति सैकड़ा और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!