Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jun, 2025 02:52 PM

सरकार पांच सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU Banks) में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है। सूत्रों के मुताबिक, मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति अंतिम चरण में पहुंच गई है और अगले कुछ दिनों में इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है।
बिजनेस डेस्कः सरकार पांच सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU Banks) में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रही है। सूत्रों के मुताबिक, मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति अंतिम चरण में पहुंच गई है और अगले कुछ दिनों में इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है।
इन बैंकों में होगी हिस्सेदारी बिक्री:
- यूको बैंक (UCO Bank)
- पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)
- इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
सरकार इन बैंकों में 5% से लेकर 20% तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यूको बैंक में सरकार 10% हिस्सेदारी बेचकर लगभग ₹2,500 करोड़ जुटाने की तैयारी में है।
हिस्सेदारी की यह बिक्री QIP (Qualified Institutional Placement) और OFS (Offer for Sale) जैसे माध्यमों से की जाएगी। फिलहाल इन बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 80% से अधिक है।
क्या है अगला कदम?
सूत्रों का कहना है कि आने वाले 6 महीनों में यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। सरकार का लक्ष्य निजी निवेश को आकर्षित करना और बैंकों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाना है।