फ्रिज, AC-TV समेत 54 आइटम्स बेच रही सरकार, 31 अगस्त तक खरीदने का मौका

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Aug, 2020 06:30 PM

government selling 54 items including refrigerator ac tv

अगर आप सस्ते में एसी, टीवी या फ्रिज खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक खास मौका है। यह मौका सरकार की ओर से दिया जा रहा है। दरअसल, वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) अपने कुछ

बिजनेस डेस्कः अगर आप सस्ते में एसी, टीवी या फ्रिज खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक खास मौका है। यह मौका सरकार की ओर से दिया जा रहा है। दरअसल, वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) अपने कुछ पुराने सामान बेच रहा है। इसमें फर्नीचर, एयर कंडीश्नर, टीवी, की-बोर्ड, पावर प्लग और फ्रिज समेत कुल 54 आइटम्स शामिल हैं।

ये वो चीजें हैं जो अधिकतर घरों की जरूरत हैं। इसके लिए दीपम की ओर से टेंडर निकाला जा रहा है, यह टेंडर 14 अगस्त को खुलेगा। वहीं इसकी आखिरी तिथि 31 अगस्त है। मतलब ये कि आप अगर ये सामान खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टेंडर अप्लाई करना होगा।

दीपम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टेंडर डॉक्युमेंट्स http://eprocure.gov.in/eprocure/app और डिपार्टमेंट वेबसाइट dipam.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इस टेंडर को 31 अगस्त को ही खोला जाएगा। टेंडर में ये सामान उसे ही आवंटित होंगे, जिसने सबसे ज्यादा बोली लगाई होगी। बोली लगाने वाला बिडर खरीद से पहले सामान की जांच-परख कर सकते हैं।

इसमें सामान को लौटाने जैसी छूट नहीं है। सफल बिडर बची हुई रकम डिमांड ड्राफ्ट/पे ऑर्डर या बैंकर्स चेक के जरिए जमा कर सकता है। इसके साथ ही जिस शख्स को ये सामान आवंटित होंगे उसे भुगतान के 5 दिन के भीतर सभी आइटम्स को हटाना अनिवार्य होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!