भारत का GDP ग्रोथ रेट गिरा, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4.4% रहा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Feb, 2023 05:52 PM

growth slowed down in the third quarter the growth rate was 4 4

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के साथ वित्तवर्ष 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का दूसरा अग्रिम अनुमान मंगलवार शाम को जारी करेगा। मंत्रालय वित्तवर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक वृद्धि का संशोधित

बिजनेस डेस्कः अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एक बुरी खबर आई है, अक्टूबर-दिसंबर में भारत की जीडीपी विकास दर लगातार दूसरी तिमाही में गिरकर 4.4 प्रतिशत पर आ गई है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने 28 फरवरी को आंकड़े जारी किए। वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 6.3 फीसदी पर रही थी। वित्त वर्ष 2023 की अप्रैल-जून तिमाही (Q2FY23) में देश की जीडीपी अप्रत्याशित तरीके से बढ़ी थी और ये 13.5 फीसदी पर आई थी।

एनएसओ ने अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा एनएसओ ने बीते वित्त वर्ष 2021-22 की वृद्धि दर को 8.7 प्रतिशत से संशोधित कर 9.1 प्रतिशत कर दिया है।

विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन का GDP पर असर

वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास की दर में गिरावट मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से आई है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था 11.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।

RBI के अनुमान के अंदर रही दर

दिसंबर में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2022 की अंतिम तिमाही के लिए 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान लगाया था।  हालांकि, उस समय केंद्रीय बैंक ने इस वर्ष की विकास दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था लेकिन सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जनवरी की शुरुआत में जारी जीडीपी के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार, भारत की जीडीपी 2022-23 में 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने वाली थी। सरकार द्वारा आज 28 फरवरी को जारी दूसरे अग्रिम अनुमान में इस वर्ष के लिए भारत के पूरे वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने के अनुमान को बरकरार रखा गया है।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

138/4

28.0

Australia are 138 for 4 with 22.0 overs left

RR 4.93
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!