HDFC का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 16% बढ़कर 3,700 करोड़ रुपए पर
Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 May, 2022 04:17 PM

देश की सबसे बड़ी आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का जनवरी-मार्च, 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,700 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। इससे एक साल पहले की...
नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का जनवरी-मार्च, 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,700 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 3,180 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 12,308.46 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,707.53 करोड़ रुपए थी। समूचे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 13,742 करोड़ रुपए रहा जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 12,027 करोड़ रुपए रहा था। चौथी तिमाही में एकीकृत आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 21.6 प्रतिशत बढ़कर 6,892 करोड़ रुपए हो गया, जो जनवरी-मार्च, 2021 में 5,669 करोड़ रुपए रहा था।
हालांकि, एकीकृत आधार पर कंपनी की आय चौथी तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 35,060 करोड़ रुपए पर आ गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 35,754 करोड़ रुपए रही थी। इस बीच, एचडीएफसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर 30 रुपए का लाभांश देने की सिफारिश की है। लाभांश भुगतान अनुपात 40 प्रतिशत रखा गया है। वित्त वर्ष 2021-22 में ऋणों का व्यक्तिगत अनुमोदन एवं वितरण क्रमशः 38 प्रतिशत और 37 प्रतिशत बढ़ गया।
एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा, ‘‘मार्च के महीने में कंपनी ने अपना अब तक का सर्वाधिक मासिक व्यक्तिगत ऋण वितरण दर्ज किया। ऐसा पिछले वर्ष कुछ राज्यों में दिए गए रियायती स्टाम्प शुल्क लाभ के इस साल जारी नहीं रहने के बावजूद ऋण वितरण बढ़ा है।'
Related Story

जूनिपर ग्रीन एनर्जी ने जुटाए 2,039 करोड़ रुपए

Power of SIP! Mutual Fund निवेश ने बनाया रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंची

म्यूचुअल फंड परिसंपत्तियों में 2025 में 14 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि

PNB में 2434 करोड़ रुपए के घोटाले के बाद फूटा निवेशकों का गुस्सा

दिसंबर में GST Collection 6% बढ़कर ₹1.75 लाख करोड़ पहुंचा

EPFO: करोड़ों कर्मचारियों को हो सकता है फायदा, ₹15,000 से बढ़कर 30,000 हो सकती है सैलरी लिमिट

घरेलू विमानन उद्योग को चालू वित्त वर्ष में 18,000 करोड़ रुपए तक का घाटा होने का अनुमान:इक्रा

VE कमर्शियल व्हीकल्स को GST प्राधिकरण से 192.36 करोड़ रुपए की कर मांग को लेकर नोटिस

ट्रंप के Tariff कहर से निवेशकों के डूबे 7,68,426.45 करोड़ रुपए, बाजार में मचा हाहाकार

बाजार में मचा कोहराम! सितंबर के बाद सबसे खराब सप्ताह, निवेशकों के उड़ गए 13,49,870.91 करोड़ रुपए
BTC$ 90751.39
Sun, Jan 11, 2026 07.01 PM UTC
ETH$ 3125.62
Sun, Jan 11, 2026 07.01 PM UTC
USDT$ 1
Thu, Jul 20, 2023 03.41 PM UTC
BNB$ 905.05
Sun, Jan 11, 2026 07.01 PM UTC
usd-coin$ 1
Mon, Sep 25, 2023 03.25 AM UTC
XRP$ 2.09
Sun, Jan 11, 2026 07.01 PM UTC
terra-luna$ 0.94
Tue, Dec 26, 2023 04.13 PM UTC
solana$ 139.85
Sun, Jan 11, 2026 07.01 PM UTC
IPLRoyal Challengers Bengaluru
190/9
20.0
Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs
RR 9.50