जनवरी से मार्च के बीच सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 71% बढ़ी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Apr, 2022 05:19 PM

home sales up 71 between january and march in seven major cities

संपत्ति के बारे परामर्श देने वाली कंपनी एनारॉक ने कहा है कि जनवरी से मार्च के बीच देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 71 प्रतिशत बढ़कर 99,550 इकाई पहुंच गई जो 2015 के बाद से किसी तिमाही में हुई सर्वाधिक बिक्री है। एनारॉक ने कहा कि आवास

नई दिल्लीः संपत्ति के बारे परामर्श देने वाली कंपनी एनारॉक ने कहा है कि जनवरी से मार्च के बीच देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 71 प्रतिशत बढ़कर 99,550 इकाई पहुंच गई जो 2015 के बाद से किसी तिमाही में हुई सर्वाधिक बिक्री है। एनारॉक ने कहा कि आवास ऋण पर कम ब्याज दरें और अपना घर पाने को लेकर बढ़ती रूचि के कारण घरों की मांग में वृद्धि देखी गई है। कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार एक साल पहले दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई में इस अवधि में 58,290 आवासीय संपत्तियों की बिक्री हुई थी। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 90,860 इकाई था। 

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘वर्ष 2022 के पहले तीन महीने में आवासीय बाजार में तेजी का रूख बना रहा। बिक्री में तिमाही के आधार पर वृद्धि करीब 10 फीसदी और सालाना आधार पर 71 फीसदी रही। यह आंकड़ा 2015 के बाद से किसी तिमाही में हुई बिक्री में सर्वाधिक है।'' उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के दौरान लोगों में अपना घर होने की इच्छा बढ़ी है, वे यह भी जानते हैं कि घरों की कीमतें बढ़ेंगी। यही कारण है कि घरों की बिक्री का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।'' 

आंकड़ों के अनुसार हैदराबाद में जनवरी से मार्च 2022 के बीच 13,140 घर बिके, यह आंकड़ा एक वर्ष पहले इसी अवधि में 4,440 इकाई था। दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री का आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा 18,835 इकाई रहा जो एक साल पहले 8,790 था। मुंबई महानगर क्षेत्र में घरों की बिक्री पिछले वर्ष की 20,350 इकाइयों की तुलना में 43 फीसदी बढ़कर 29,130 इकाई रही। बेंगलुरु में 55 फीसदी वृद्धि के साथ 13,450 इकाई, पुणे में 33 फीसदी वृद्धि के साथ 14,020 इकाई, चेन्नई में 75 फीसदी वृद्धि के साथ 4,985 मकान बिके। 

कोलकाता में जनवरी-मार्च 2022 में 5,990 घर बिके जो एक साल पहले बिके 2,680 घरों के मुकाबले दोगुना है। एनारॉक ने कहा कि शीर्ष सात शहरों में नई आवासीय इकाइयों की आपूर्ति 43 फीसदी बढ़कर 89,150 इकाई रही जो एक साल पहले 62,130 इकाई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि शीर्ष सात शहरों में आवासीय संपत्तियों की औसत कीमत दो से पांच फीसदी बढ़ी हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!