IDBI बैंक का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 60% बढ़कर 927 करोड़ रुपए पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jan, 2023 04:44 PM

idbi bank s december quarter net profit up 60 at rs 927 crore

सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत बढ़कर 927 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि वित्तीय प्रावधान में कमी और ब्याज आय बढ़ने से

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत बढ़कर 927 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि वित्तीय प्रावधान में कमी और ब्याज आय बढ़ने से उसका लाभ बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 578 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 23 प्रतिशत बढ़कर 2,925 करोड़ रुपए हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,383 करोड़ रुपए थी। 

आलोच्य अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात सुधरकर 13.82 प्रतिशत हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 21.68 प्रतिशत था। इसकी वजह से बैंक को इस तिमाही में फंसे कर्जों के लिए 233 करोड़ रुपए का ही वित्तीय प्रावधान करना पड़ा जबकि दिसंबर, 2021 की तिमाही में यह राशि 939 करोड़ रुपए थी। 

सरकार इस बैंक में एलआईसी के साथ मिलकर अपनी बहुलांश हिस्सेदारी को बेचने की तैयारी में है। दोनों की बैंक में सम्मिलित रूप से 94.71 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसमें से 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए संभावित निवेशकों से रुचि पत्र मंगाए गए हैं। 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!