IDBI बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 26% बढ़कर 2,051 करोड़ रुपए पर

Edited By Updated: 28 Apr, 2025 06:19 PM

idbi bank s fourth quarter net profit rises 26 to rs 2 051 crore

आईडीबीआई बैंक का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 2,051 करोड़ रुपए रहा। बैंक का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,628 करोड़ रुपए रहा था। एलआ कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा...

नई दिल्लीः आईडीबीआई बैंक का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 2,051 करोड़ रुपए रहा। बैंक का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,628 करोड़ रुपए रहा था। एलआ कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 9,035 करोड़ रुपए हो गई, जो जनवरी-मार्च 2024 में 7,887 करोड़ रुपए थी।

इस दौरान ब्याज आय मामूली रूप से घटकर 6,979 करोड़ रुपए रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,990 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 7,515 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 5,634 करोड़ रुपए रहा था। कुल आय बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 33,826 करोड़ रुपए हो गई, जो 2023-24 में 30,037 करोड़ रुपए थी। 

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च 2025 तक सकल अग्रिमों के 2.98 प्रतिशत तक कम हो गईं, जबकि 31 मार्च 2024 के अंत तक यह 4.53 प्रतिशत थी। शुद्ध एनपीए भी सालाना आधार पर 0.34 प्रतिशत से घटकर 0.15 प्रतिशत रह गया। आईडीबीआई बैंक के निदेशक मंडल ने 2.10 रुपए प्रति शेयर लाभांश का प्रस्ताव किया है। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!