IndusInd Bank में अकाउंटिंग गड़बड़ी की जांच, शेयरों में 3% तक की गिरावट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 May, 2025 12:08 PM

investigation into accounting irregularities in indusind bank

प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख लेंडर इंडसइंड बैंक के शेयर उस समय दबाव में आ गए जब बैंक की अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ियों की खबर सामने आई। हिंदुजा ग्रुप के नियंत्रण वाले इस बैंक का इंटर्नल ऑडिट डिपार्टमेंट अभी अकाउंटिंग रिवर्सल से जुड़ी एंट्रियों की जांच...

बिजनेस डेस्कः प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख लेंडर इंडसइंड बैंक के शेयर उस समय दबाव में आ गए जब बैंक की अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ियों की खबर सामने आई। हिंदुजा ग्रुप के नियंत्रण वाले इस बैंक का इंटर्नल ऑडिट डिपार्टमेंट अभी अकाउंटिंग रिवर्सल से जुड़ी एंट्रियों की जांच कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला सबसे पहले एक व्हिसलब्लोअर लेटर के जरिए सामने आया था, जिसे बैंक के बोर्ड और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भेजा गया था।

शेयरों में गिरावट

इस खबर का असर बाजार में साफ दिखा। बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 2.89% गिरकर ₹759.00 तक फिसल गए। हालांकि, निचले स्तर पर कुछ खरीदारी आने से बीएसई पर यह शेयर आंशिक रिकवरी के बाद 1.30% की गिरावट के साथ ₹771.40 पर बंद हुआ।

क्या है मामला?

सूत्रों के मुताबिक इस बार 'अदर एसेट्स' और 'अदर लाइबिलिटीज' से जुड़ी एंट्रियों को लेकर सवाल उठाए गए हैं, जिन्हें बैंक ने ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज़ के रूप में अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट में दर्शाया है।

बैंक ने हाल ही में आरबीआई से अपने सीईओ सुमंत कठपालिया के कार्यकाल को एक साल तक बढ़ाने की मंजूरी ली थी लेकिन इसी बीच अकाउंटिंग गड़बड़ी से जुड़ी जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने 29 अप्रैल 2025 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया।

बैंक ने आरबीआई की मंजूरी के तुरंत बाद खुलासा किया कि वित्त वर्ष 2025 के नतीजों पर 1,960 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। बाद में एक्सटर्नल ऑडिटर्स ने भी इस घाटे की पुष्टि ₹1,959.98 करोड़ के रूप में की।

गौरतलब है कि बैंक ने मार्च 2025 तिमाही के नतीजे अब तक जारी नहीं किए हैं, जिससे निवेशकों की चिंता और बढ़ गई है।

शेयर परफॉर्मेंस: एक साल का हाल

पिछले एक साल में इंडसइंड बैंक के शेयरों ने भारी उतार-चढ़ाव देखा है।

  • 19 जून 2024 को यह स्टॉक ₹1,550.00 के स्तर पर था, जो साल का रिकॉर्ड हाई है।
  • इसके बाद स्टॉक 60.94% गिरकर 12 मार्च 2025 को ₹605.40 के सालाना लो पर पहुंच गया।
  • लो स्तर से शेयर में 27% से ज्यादा की रिकवरी हुई, लेकिन यह अब भी अपने हाई से करीब 50% नीचे ट्रेड कर रहा है।
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!