Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 May, 2025 05:50 PM

एसएमई सेगमेंट से आ रहा श्रीजी डीएलएम (Srigee DLM) का आईपीओ निवेशकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया है। यह इश्यू 5 मई को खुला और 7 मई को बंद होगा। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग शानदार हो सकती...
बिजनेस डेस्कः एसएमई सेगमेंट से आ रहा श्रीजी डीएलएम (Srigee DLM) का आईपीओ निवेशकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया है। यह इश्यू 5 मई को खुला और 7 मई को बंद होगा। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग शानदार हो सकती है। Srigee DLM आईपीओ की अलॉटमेंट 8 मई को होगा। लिस्टिंग 12 मई को हो सकती है।
₹16.98 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
कंपनी ने कुल 17.15 लाख नए शेयर जारी किए हैं और इस ऑफर के ज़रिए कुल ₹16.98 करोड़ जुटाने की योजना है। खुलने के पहले ही दिन यह आईपीओ 4.75 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। आईपीओ लाने से पहले श्रीजी डीएलएम ने एंकर निवेशकों से 4.8 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
प्राइस बैंड और लॉट साइज
इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹94 से ₹99 प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 1200 शेयर हैं यानी रिटेल निवेशक को ऊपरी बैंड पर ₹1.18 लाख निवेश करने होंगे।
ग्रे मार्केट में बढ़ता प्रीमियम
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार यह शेयर जोरदार लिस्टिंग कर सकता है। सोमवार को GMP जहां ₹25 था, वहीं मंगलवार को यह बढ़कर ₹30 प्रति शेयर हो गया। इस हिसाब से यह शेयर लगभग ₹129 पर लिस्ट हो सकता है यानी करीब 30% की संभावित तेजी।
कंपनी क्या करती है?
श्रीजी डीएलएम एक डिजाइन-आधारित मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग, टूल-डाई मेकिंग, मोबाइल असेंबली और पॉलीमर ट्रेडिंग जैसे कामों में लगी है। इसके ग्राहक प्रमुख ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियां हैं।
फंड्स का इस्तेमाल
आईपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी ग्रेटर नोएडा में एक नई फैक्ट्री लगाने और नई मशीनें खरीदने में करेगी। इसका उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल असेंबली जैसे ज्यादा मुनाफे वाले क्षेत्रों में विस्तार करना है।