मार्च तिमाही में कोटक बैंक का एकल शुद्ध लाभ 65% बढ़कर 2,767 करोड़ रुपए पर

Edited By Updated: 04 May, 2022 06:16 PM

kotak bank standalone net profit up 65 at rs 2 767 crore in march quarter

कोटक महिंद्रा बैंक का मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत बढ़कर 2,767.40 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,682.37 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा

नई दिल्लीः कोटक महिंद्रा बैंक का मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 65 प्रतिशत बढ़कर 2,767.40 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,682.37 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। एक नियामकीय सूचना के अनुसार, जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान एकल आधार पर बैंक की कुल आय बढ़कर 8,892.26 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,953.12 करोड़ रुपए थी। 

पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कोटक बैंक का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के 6,964.84 करोड़ रुपए से 23.1 प्रतिशत बढ़कर 8,572.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय 31,846.79 करोड़ रुपए से बढ़कर 33,393.17 करोड़ रुपए हो गई। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, कुल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) मार्च, 2022 तक कुल अग्रिम के 2.34 प्रतिशत पर आ गईं, जो मार्च, 2021 तक 3.25 प्रतिशत थीं। 

मूल्य के संदर्भ में, कुल एनपीए पहले के 7,425.51 करोड़ रुपए के मुकाबले 6,469.74 करोड़ रुपए रह गया। इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी 1.21 प्रतिशत (2,705.17 करोड़ रुपए) से घटकर 0.64 प्रतिशत (1,736.71 करोड़ रुपए) रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए शुद्ध मुनाफा में से 1.10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। बैंक की वार्षिक आम बैठक में इस पर सदस्यों से मंजूरी ली जाएगी। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!