सेंसेक्स में 2007 के बाद सबसे लंबी तेजी, सिर्फ 11 ट्रेडिंग सेशंस में निवेशकों ने कमाएं 14 लाख करोड़ रुपए

Edited By Updated: 16 Sep, 2023 02:32 PM

longest rise in bse since 2007 investors earned rs14 lakh crore

शेयर बाजार 11 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी के साथ बंद हो रहा है। यह 2007 के बाद तेजी का सबसे लंबा सिलसिला है। इस तेजी की बदौलत यह ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स पिछले 11 सत्रों में 4.63 फीसदी चढ़ा है। इसमें 1.86 फीसदी की तेजी सिर्फ बीते...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार 11 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी के साथ बंद हो रहा है। यह 2007 के बाद तेजी का सबसे लंबा सिलसिला है। इस तेजी की बदौलत यह ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स पिछले 11 सत्रों में 4.63 फीसदी चढ़ा है। इसमें 1.86 फीसदी की तेजी सिर्फ बीते हफ्ते आई है। बीते 11 कारोबारी सत्रों में निवेशकों ने शेयर बाजार से करीब 14 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। देश और विदेश से आने वाली पॉजिटिव खबरों से बाजार को सपोर्ट मिला है। इनफ्लेशन में कमी आई है। मानसून की बारिश कम रहने के बावजूद एनालिस्ट चिंतित नहीं हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि दूसरी तिमाही के कंपनियों के नतीजे चौंका सकते हैं। पहली तिमाही में भी कंपनियों के नतीजें अच्छे आए थे। इसका स्टॉक मार्केट पर पॉजिटिव असर पड़ा था।

इंडियन मार्केट्स का प्रदर्शन दुनिया में सबसे अच्छा

बीते 11 कारोबारी सत्रों में निवेशकों ने शेयर बाजार से 13.81 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। बीएसई के मार्केट कैप में आए उछाल से इसका पता चलता है। बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 523.41 लाख करोड़ रुपए हो गया है। सिर्फ बीते हफ्ते में मार्केट कैप 2.46 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है। उधर, इस दौरान दुनिया के दूसरे बड़े बाजारों के प्रमुख सूचकांक सीमित दायरे में बने रहे हैं। बीते 11 सत्रों में अमेरिकी मार्केट के प्रमुख सूचकांक S&P और Nasdaq 100 में खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। जर्मनी के DAX का भी यही हाल है। CAC में करीब 2 फीसदी तेजी आई है। FTSE 100 4 फीसदी चढ़ा है।  

म्यूचुअल फंड्स कर रहे लगातार निवेश

घरेलू फंड्स अच्छा निवेश कर रहे हैं। खासकर म्यूचुअल फंड्स लगातार निवेश कर रहे हैं। इससे विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावूजद मार्केट का सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है। अगस्त में म्यूचुअल फंड्स के SIP से होने वाला निवेश रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। उधर, विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। सितंबर में उनकी तरफ से मुनाफावसूली की गई है। उन्होंने शेयर बाजार से 4,768 करोड़ रुपए निकाले हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!