एक महीने में अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ घटा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Feb, 2023 01:54 PM

market cap of adani group companies reduced by rs 12 lakh crore in a month

अडानी ग्रुप के शेयर बाजार में लिस्टेड स्टॉक्स के खिलाफ अमेरिका से शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट को आए एक महीना हो गया है और एक महीने के बाद भी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट...

बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रुप के शेयर बाजार में लिस्टेड स्टॉक्स के खिलाफ अमेरिका से शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट को आए एक महीना हो गया है और एक महीने के बाद भी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी और एक महीने बाद भारी बिकवाली के बाद अडानी समूह के शेयर बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियों के मार्केट कैप में 12.05 लाख करोड़ रुपए की कमी आ चुकी है।

एक महीने पहले 24 जनवरी 2023 को शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी समूह की 10 कंपनियों का मार्केट कैप 19.2 लाख करोड़ रुपए था जो शुक्रवार 24 फरवरी को बाजार के बंद होने के बाद 7.16 लाख करोड़ रुपए केवल रह गया है। बीते वर्ष एक समय अडानी समूह की कंपनियों का मार्केट कैप 25 लाख करोड़ रुपए तक जा पहुंचा था लेकिन बीते एक महीने में हर दिन कंपनी के मार्केट कैप में 52,300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमी आई है।

इस दौरान अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के अरबपतियों की सूची में तीसरे स्थान से 29वें स्थान पर आ चुके हैं और उनके नेटवर्थ में 80 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है और अब उनका नेटवर्थ केवल 41.5 अरब डॉलर रह गया है। अडानी समूह के शेयर 85 फीसदी तक टूट चुके हैं।

अडानी समूह के मार्केट कैप में 12 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है तो बीएसई के डाटा के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 280 लाख करोड़ से घटकर 260 लाख करोड़ रुपए पर आ चुका है यानि भारतीय बाजार के मार्केट कैप में 20 लाख करोड़ रुपए की कमी आ चुकी है। अडानी समूह में गिरावट के बाद पूरे शेयर बाजार का मूड बिगड़ चुका है। बाजार में लगातार बिकवाली जारी है। बीते छह दिनों से बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ है तो अडानी समूह के चार शेयरों में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!