शेयर बाजार का बिगड़ा मूड, 927 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे करीब 4 लाख करोड़ रुपए

Edited By Updated: 22 Feb, 2023 04:41 PM

market declines for fourth consecutive day bse slips 928 points

शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में भारी गिरावट रही है। रियल्टी, ऑटो और शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स...

नई दिल्लीः शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में भारी गिरावट रही है। रियल्टी, ऑटो और शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 927.74 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 59,744.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 272.40 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 17,554.30 के स्तर पर बंद हुआ।

बुधवार के कारोबार में ITC, Bajaj Auto और Divis Laboratories निफ्टी के सबसे बड़े गेनर रहे। वहीं Adani Enterprises, Adani Ports, Grasim Industries, JSW Steel और Bajaj Finance टॉप लूजर रहे।

चार दिन में निवेशकों के 7 लाख करोड़ स्वाहा

बुधवार को बाजार की गिरावट में निवेशकों के 3.9 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। बाजार में गिरावट का रुख बीते चार दिन से बना हुआ है। 4 दिन की गिरावट में बाजार से निवेशकों के करीब 7 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो चुके हैं।

इन फैक्टर्स ने तोड़ा बाजार

  • US मार्केट और एशियाई बाजारों में तेज बिकवाली का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा।
  • US FED और RBI मिनट्स से पहले निवेशक सतर्क हो गए और बियर गैंग भी हावी रहा।
  • बाजार के गिरावट का एक बड़ा कारण दिग्गज शेयरों की बिकवाली भी रही है।
  • डॉलर इंडेक्स 104 के पार पहुंच गया इसका असर भी भारतीय शेयर बाजार और निवेशकों पर दिखा।
  • रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लंबा चलने की आशंका से भी निवेशक सहमे हुए हैं और बिकवाली कर रहे हैं।

अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी

अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी है आज यानी 22 फरवरी के कारोबार में ग्रुप के सभी 10 शेयर टूट गए हैं। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही यानी 24 जनवरी से अडानी ग्रुप शेयरों पर दबाव बना हुआ है। इस गिरावट में 10 में 7 शेयर ऐसे हैं जिनमें 1 साल के हाई से 56 से 82 फीसदी गिरावट आ चुकी है।

1500 अंक टूट चुका है सेंसेक्स

बुधवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 900 अंकों से ज्यादा गिरावट रही तो वहीं बीते चार सेशन में सेंसेक्स करीब 1500 अंक टूट चुका है। आज की गिरावट में मेटल, बैंक, फाइनेंशियल स्टॉक में जमकर बिकवाली देखने को मिली है। बाजार के जानकारों का मानना है कि शेयर बाजार की गिरावट में कई फैक्टर्स काम करते हैं लेकिन जब एक साथ कई सारे निगेटिव फैक्टर सामने आए तो बहुत भारी गिरावट का सामना करना पड़ता है जैसा की आज के कारोबारी सत्र में देखने को मिला है। आज की गिरावट में BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में 29 शेयरों में गिरावट रही। इनमें बजाज फाइनेंस, RIL, विप्रो, एचडीएफसी बैंक जैसे शेयर शामिल रहे।

21 फरवरी को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 18.82 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 60,672.72 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.90 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 17,826.70 अंक पर बंद हुआ था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!