मारुति ने दर्ज किया सबसे ऊंची मासिक बिक्री का आंकड़ा, सितंबर में बेचे 1,81,343 वाहन

Edited By Updated: 01 Oct, 2023 05:59 PM

maruti recorded the highest monthly sales figure sold 1 81 343 vehicles

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 1,81,343 इकाई रही, जो उसका एक महीने में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। देश की

नई दिल्लीः देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 1,81,343 इकाई रही, जो उसका एक महीने में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने सितंबर, 2022 में 1,76,306 कारों की थोक बिक्री की थी। 

एमएसआई ने बयान में कहा, “पिछले महीने घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 1,50,812 इकाई हो गई, जो सितंबर, 2022 में 1,48,380 इकाई थी।” कंपनी की कुल बिक्री अप्रैल-सितंबर के दौरान पहली बार 10 लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई है। एमएसआई ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 10,50,085 वाहन डीलरों को भेजे, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,85,326 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसकी शुरुआती स्तर की कारों- ऑल्टो और एस-प्रेसो की 10,351 इकाइयों की बिक्री हुई, जो पिछले साल सितंबर के 29,574 से 65 प्रतिशत कम है। कॉम्पेक्ट कारों की बिक्री भी सितंबर में घटकर 68,542 इकाई रह गई, जो पिछले साल इस महीने में 72,176 इकाई थी। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री हालांकि 82 प्रतिशत उछाल के साथ 59,271 इकाई हो गई, जो पिछले साल सितंबर में 32,574 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि उसने सितंबर में 22,511 वाहनों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल सितंबर में निर्यात का आंकड़ा 21,403 वाहन का रहा था।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!