Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Sep, 2023 06:14 PM

ऑनलाइन गेमिंग व स्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर में सोमवार को 10 प्रतिशत से अधिक उछाल आया। कंपनी के अपनी वृद्धि तथा कोष की जरूरतों को पूरा करने के लिए कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वायर्ड से 100 करोड़ रुपए जुटाने की योजना की घोषणा करने के बाद...
नई दिल्लीः ऑनलाइन गेमिंग व स्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर में सोमवार को 10 प्रतिशत से अधिक उछाल आया। कंपनी के अपनी वृद्धि तथा कोष की जरूरतों को पूरा करने के लिए कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वायर्ड से 100 करोड़ रुपए जुटाने की योजना की घोषणा करने के बाद उसके शेयर चढ़े हैं।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 9.98 प्रतिशत चढ़कर 835 रुपए प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया। दिन में कारोबार के दौरान यह 12.46 प्रतिशत चढ़कर 853.80 तक पहुंच गया था। एनएसई पर कंपनी का शेयर 10.19 प्रतिशत चढ़कर 837 रुपए प्रति शेयर के भाव पर पहुंचा। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसके निदेशक मंडल की चार सितंबर को हुई बैठक में नजारा ने कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वायर्ड दोनों को 7,00,280 तरजीही शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। ये शेयर 99.99 करोड़ रुपए में जारी किए जाएंगे।
नजारा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नीतीश मित्तरसेन ने बयान में कहा , ‘‘निखिल कामत भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सफलता का प्रतीक हैं और यह कोष जुटाना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम भारत में एक विविध गेमिंग मंच का निर्माण करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। कोष जुटाने के अलावा उनका निवेश नजारा के प्रति विश्वास को दर्शाता है।''
कामत एसोसिएट्स एवं एनकेस्क्वायर्ड के साझेदार निखिल कामत ने कहा, ‘‘भारत में गेमिंग क्षेत्र आने वाले वर्षों में मजबूत वृद्धि को तैयार है और नजारा ने एक विविध, लाभदायक गेमिंग मंच बनाया है जो आने वाले वर्षों में कई अवसरों का लाभ उठाने के लिए उपयुक्त है। हम नीतीश और उनके दल के साथ नजारा को लेकर उनकी महत्वकांक्षाएं को पूरी करने के लिए तत्पर हैं।''