NSE के नए सर्कुलर ने बढ़ाया सस्पेंस, 15 जनवरी यानि गुरुवार को शेयर बाजार क्यों रहेगा बंद?

Edited By Updated: 13 Jan, 2026 12:29 PM

nse s new circular has increased suspens stock market will remain closed on jan

महाराष्ट्र में होने वाले नगर निगम चुनावों का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा। गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर ट्रेडिंग नहीं होगी।

बिजनेस डेस्कः महाराष्ट्र में होने वाले नगर निगम चुनावों का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा। गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर ट्रेडिंग नहीं होगी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने ताजा सर्कुलर में बताया है कि पहले जारी नोटिफिकेशन में बदलाव करते हुए अब कैपिटल मार्केट सेगमेंट में पूरे दिन की छुट्टी घोषित की गई है। इससे पहले इस दिन केवल सेटलमेंट हॉलिडे रहने की बात कही गई थी लेकिन नए आदेश के बाद 15 जनवरी को शेयर बाजार पूरी तरह बंद रहेगा।

इन सेगमेंट में नहीं होगी ट्रेडिंग

नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 15 जनवरी को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर किसी भी तरह का कारोबार नहीं होगा। इस दिन निम्न सेगमेंट बंद रहेंगे—

  • इक्विटी
  • इक्विटी डेरिवेटिव्स
  • सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB)
  • करेंसी डेरिवेटिव्स
  • इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स

इसके अलावा कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी सुबह का सत्र नहीं होगा।

2026 में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार

NSE द्वारा जारी छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, 2026 में कई मौकों पर शेयर बाजार बंद रहेगा—

  • 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
  • 3 मार्च: होली
  • 26 मार्च: श्री राम नवमी
  • 31 मार्च: श्री महावीर जयंती
  • 3 अप्रैल: गुड फ्राइडे
  • 14 अप्रैल: डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती
  • 1 मई: महाराष्ट्र दिवस
  • 28 मई: बकरीद
  • 26 जून: मुहर्रम
  • 14 सितंबर: गणेश चतुर्थी
  • 2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती
  • 20 अक्टूबर: दशहरा
  • 10 नवंबर: दीवाली बलिप्रतिपदा
  • 24 नवंबर: प्रकाश पर्व श्री गुरु नानक देव
  • 25 दिसंबर: क्रिसमस

इन छुट्टियों के अलावा हर शनिवार और रविवार को भी शेयर बाजार में नियमित ट्रेडिंग नहीं होती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!