6 करोड़ PF सब्सक्राइबर्स को लग सकता है झटका! 4 मार्च को EPFO कर सकता है बड़ा ऐलान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Mar, 2021 11:06 AM

pf subscribers may get a shock epfo can announce big on march 4

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ पर ब्‍याज दरों में कटौती कर सकता है। दरअसल, 4 मार्च को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टीज (CBT) की श्रीनगर में बैठक है। इस बैठक में ईपीएफओ की कमाई और वित्‍तीय हालात की पड़ताल की जाएगी।

बिजनेस डेस्कः कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ पर ब्‍याज दरों में कटौती कर सकता है। दरअसल, 4 मार्च को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टीज (CBT) की श्रीनगर में बैठक है। इस बैठक में ईपीएफओ की कमाई और वित्‍तीय हालात की पड़ताल की जाएगी। बैठक में वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिये ब्याज दर की घोषणा करने के प्रस्ताव पर भी फैसला होने की उम्‍मीद है। माना जा रहा है कि कोरोना संकट के मद्देनजर संगठन ईपीएफ पर ब्‍याज दरों में कमी कर 6 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स को झटका दे सकता है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल जल्द हो सकता है सस्ता, टैक्स घटाने की तैयारी में मोदी सरकार

बाजार के हालात खराब, नहीं निकाल सकते कुछ जगह से पैसा
बोर्ड ने हाल में कहा था कि सब्‍सक्राइबर्स को 31 मार्च 2021 के अंत तक दो किस्‍तों में 8.50 फीसदी ब्‍याज दर का भुगतान किया जाएगा। पहली किस्‍त में सब्‍सक्राइबर्स को 8.15 फीसदी और दूसरी में 0.35 फीसदी ब्‍याज का भुगतान किया जाएगा। ईपीएफओ ने कहा था कि 8.50 फीसदी ब्‍याज में 8.15 फीसदी डेट इनकम और 0.35 फीसदी ईटीएफ की बिक्री से हासिल होगी। ईपीएफओ बोर्ड के सदस्‍य वृजेश उपाध्‍याय ने कहा कि वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए ब्‍याज दरों में कोई कटौती नहीं की जाएगी लेकिन मौजूदा हालात में इसे दो किस्‍त में चुकाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि कुछ निवेश से फिलहाल पैसा नहीं निकाला जा सकता क्‍योंकि बाजार के हालात खराब हैं।

यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने बताया- FASTag की वजह से बचेगा 20 हजार करोड़ रुपए का ईंधन  

घट सकती है ब्‍याज दर
ईपीएफओ के एक ट्रस्‍टी केई रघुनाथन ने हाल में बताया था कि उन्हें 4 मार्च को श्रीनगर में सीबीटी की बैठक की सूचना मिली है। बैठक का एजेंडा जल्‍द आने वाला है। हालांकि, उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना से संबंधित ई-मेल में ब्याज दर पर चर्चा का कोई जिक्र नहीं है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि ईपीएफओ वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर घटा सकता है। बता दें कि वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए भविष्‍य निधि पर ब्‍याज दर 8.5 फीसदी थी। माना जा रहा है कि कोरोना संकट के बीच पीएफ से ज्यादा निकासी और कम कंट्रीब्यूशन के कारण ब्‍याज घटाने का फैसला लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- महंगाई का एक और झटकाः 5 गुना तक बढ़ी प्लेटफॉर्म टिकट, 10 की बजाए देने होंगे 50 रुपए 

2020 में मिला था सबसे कम ब्‍याज
ईपीएफओ ने मार्च 2020 में वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए भविष्‍य निधि जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.5 फीसदी की थी। बीते सात साल में यह सबसे कम ब्याज है। इससे पहले 2012-13 में ब्याज दरें 8.5 फीसदी पर थीं। वित्‍त वर्ष 2018-19 में पीएफ जमा पर सब्सक्राइबर्स को 8.65 फीसदी ब्याज मिला था। ईपीएफओ ने सब्सक्राइबर्स को 2016-17 के लिए पीएफ जमा पर 8.65 फीसदी, 2017-18 के लिए 8.55 फीसदी और 2015-16 के लिए 8.8 फीसदी ब्याज दिया था। वहीं, 2013-14 में पीएफ जमा पर 8.75 फीसदी का ब्याज मिलता था, जो वित्‍त वर्ष 2012-13 के लिए 8.5 फीसदी से ज्‍यादा था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!