PhonePe ने लॉन्च किया UPI Circle, अब बिना बैंक अकाउंट के भी कर सकेंगे पेमेंट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Apr, 2025 04:57 PM

phonepe launched upi circle you can make payments without bank account

गांवों से लेकर शहरों तक, हर जगह ऑनलाइन भुगतान की सुविधा आम हो चुकी है। इसी कड़ी में PhonePe ने एक नया और उपयोगी फीचर ‘UPI Circle’ लॉन्च किया है। इस फीचर के ज़रिए आप अपने परिवार या दोस्तों को अपने यूपीआई अकाउंट से पेमेंट करने की सुविधा दे सकते हैं-...

बिजनेस डेस्कः गांवों से लेकर शहरों तक, हर जगह ऑनलाइन भुगतान की सुविधा आम हो चुकी है। इसी कड़ी में PhonePe ने एक नया और उपयोगी फीचर ‘UPI Circle’ लॉन्च किया है। इस फीचर के ज़रिए आप अपने परिवार या दोस्तों को अपने यूपीआई अकाउंट से पेमेंट करने की सुविधा दे सकते हैं- चाहे उनके पास खुद का बैंक अकाउंट हो या नहीं। यह सुविधा PhonePe ऐप पर बेहद आसानी से उपलब्ध है और खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अभी बैंकिंग सिस्टम से नहीं जुड़े हैं।

यह फीचर आपको अपने यूपीआई अकाउंट से किसी अन्य व्यक्ति (जिसे सेकेंडरी यूज़र कहा जाता है) को सीमित सीमा तक पेमेंट करने की अनुमति देता है। सेकेंडरी यूज़र आपके खाते से एक निर्धारित राशि तक ट्रांजैक्शन कर सकता है और इसके लिए दो तरह के डेलीगेशन विकल्प उपलब्ध हैं।

पहले विकल्प में, सेकेंडरी यूज़र बिना प्राइमरी यूज़र की हर बार अनुमति लिए ₹15,000 प्रति माह और ₹5,000 प्रति ट्रांजैक्शन तक भुगतान कर सकता है। यह विकल्प उन स्थितियों के लिए बेहतर है जहां आपको किसी विश्वसनीय व्यक्ति को सीमित वित्तीय स्वतंत्रता देनी हो।

दूसरे विकल्प में, हर भुगतान के लिए प्राइमरी यूज़र की अनुमति ज़रूरी होती है। इससे आप हर ट्रांजैक्शन पर नजर रख सकते हैं और अधिक नियंत्रण में रह सकते हैं।

ऐसे करें UPI Circle फीचर का इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपने फोन में PhonePe ऐप ओपन करें।
  • मेनू में जाकर 'UPI Circle' विकल्प पर टैप करें।
  • अब सेकेंडरी यूज़र की UPI ID दर्ज करें या उसका QR कोड स्कैन करें।
  • इसके बाद आप डेलीगेशन का प्रकार चुनें – आंशिक (partial) या पूर्ण (full)।
  • अब सेकेंडरी यूज़र को कंट्रोल भेजें। जैसे ही वह एक्सेप्ट करेगा, सेटअप प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सुरक्षा कैसे बढ़ाएं?

  • सेकेंडरी यूज़र को हर बार भुगतान से पहले बायोमेट्रिक या पासकोड से ऑथेंटिकेशन करना होगा।
  • एक प्राइमरी यूज़र अधिकतम 5 सेकेंडरी यूज़र्स को जोड़ सकता है।
  • हर ट्रांजैक्शन की नोटिफिकेशन और डिटेल्स प्राइमरी यूज़र को तुरंत मिलेंगी, जिससे ट्रांजैक्शन पर पूरा नियंत्रण बना रहता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!