SBI का मुनाफा 10% घटा, फिर भी शेयरहोल्डर्स को मिलेगा डिविडेंड

Edited By Updated: 03 May, 2025 03:35 PM

sbi s profit decreased by 10 still shareholders will get dividend

देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। एसबीआई ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 10 प्रतिशत घटकर 18,643 करोड़ रुपए रहा। खास बात है कि भारतीय स्टेट...

बिजनेस डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकल आधार पर शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 18,643 करोड़ रुपए रह गया। वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका मुनाफा 20,698 करोड़ रुपए रहा था। एसबीआई ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,43,876 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,28,412 करोड़ रुपए थी। आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से आय 1,19,666 करोड़ रुपए रही, जबकि एक साल पहले यह 1,11,043 करोड़ रुपए थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) चौथी तिमाही में घटकर कुल कर्ज का 1.82 प्रतिशत रह गईं, जो मार्च-अंत 2024 तक 2.24 प्रतिशत थीं। इसी तरह, शुद्ध एनपीए 0.57 प्रतिशत से घटकर मार्च तिमाही में 0.47 प्रतिशत हो गया। एकीकृत आधार पर, मार्च तिमाही में एसबीआई का शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत घटकर 19,600 करोड़ रुपए रह गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 21,384 करोड़ रुपए था।

हालांकि, एसबीआई की कुल आमदनी मार्च तिमाही में 1,64,914 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,79,562 करोड़ रुपए हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए, बैंक का एकल आधार पर मुनाफा 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 70,901 करोड़ रुपए रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 61,077 करोड़ रुपए था। बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 15.90 रुपए का लाभांश घोषित किया है। इसके अलावा, बोर्ड ने 2025-26 के दौरान पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी)/‘फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर' (एफपीओ) या किसी अन्य तरीके से एक या अधिक किस्तों में 25,000 करोड़ रुपए (शेयर प्रीमियम सहित) तक की इक्विटी पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!