Anil Ambani की इस कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर, क्या है तेजी की वजह

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Jun, 2025 01:46 PM

shares of this company of anil ambani are at a 52 week high

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में सोमवार को तेज उछाल देखने को मिला। बीएसई पर यह स्टॉक 8% चढ़कर ₹62.80 पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी हाल में मिले 350 मेगावॉट के सोलर प्रोजेक्ट, मजबूत...

बिजनेस डेस्कः अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में सोमवार को तेज उछाल देखने को मिला। बीएसई पर यह स्टॉक 8% चढ़कर ₹62.80 पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी हाल में मिले 350 मेगावॉट के सोलर प्रोजेक्ट, मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम और वित्तीय प्रदर्शन में सुधार के चलते आई है।

बड़ा सोलर प्रोजेक्ट बना सहारा

रिलायंस न्यू एनर्जीज को SJVN से लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है, जिसके तहत कंपनी 350 MW ISTS सोलर पावर प्रोजेक्ट और 175 MW/700 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) विकसित करेगी। यह प्रोजेक्ट 3.33 रुपए/यूनिट के फिक्स्ड टैरिफ पर 25 साल के लिए आवंटित हुआ है।

मजबूत प्रदर्शन: वित्तीय और बाजार रुझान

  • पिछले एक हफ्ते में शेयर 17% और एक महीने में 52% चढ़ चुका है।
  • पिछले एक साल में स्टॉक 147% की बढ़त दर्ज कर चुका है।
  • शुक्रवार को 16% की तेजी के साथ भारी वॉल्यूम देखा गया।

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी को ₹126 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹397 करोड़ का घाटा हुआ था। FY24 में कुल लाभ ₹2,947.83 करोड़ रहा, जबकि FY23 में यह आंकड़ा घाटे में था।

कर्ज घटा, बैलेंस शीट सुधरी

रिलायंस पावर ने बीते वर्ष ₹5,338 करोड़ का कर्ज चुकाया, जिससे इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 1.61 से घटकर 0.88 हो गया है।

शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर और तकनीकी संकेत

  • प्रमोटर हिस्सेदारी: 24.98%
  • FII: 12.87%
  • म्यूचुअल फंड: 0.37%, अन्य संस्थान: 16.1%

तकनीकी चार्ट के अनुसार, शेयर सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर है और RSI 76.9 पर पहुंच गया है, जो बताता है कि स्टॉक ओवरबॉट स्थिति में हो सकता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!