Stock Return: इस छोटे शेयर ने मचाया धमाल, बना मनी मशीन, ढाई महीने में किया निवेशकों का पैसा दोगुना

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 11:16 AM

small stock created a sensation becoming a money machine doubling investors

शेयर बाजार में एक बार फिर छोटे निवेशकों के लिए बड़ी कमाई का मौका देने वाला शेयर चर्चा में है। स्वदेशी इंडस्ट्रीज एंड लीजिंग लिमिटेड (Swadeshi Industries & Leasing Ltd) के स्टॉक ने बीते एक साल में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। इस शेयर ने अपने निवेशकों...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में एक बार फिर छोटे निवेशकों के लिए बड़ी कमाई का मौका देने वाला शेयर चर्चा में है। स्वदेशी इंडस्ट्रीज एंड लीजिंग लिमिटेड (Swadeshi Industries & Leasing Ltd) के स्टॉक ने बीते एक साल में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को एक साल में करीब 3,500% का रिटर्न दिया है, जबकि सिर्फ ढाई महीने में ही पैसा दोगुना कर दिया।

यह भी पढ़ें: Gold Buyers के लिए अच्छी खबर! सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट

नवंबर 2024 में इस कंपनी का शेयर महज ₹2.66 का था, जो अब बढ़कर करीब ₹99.93 पहुंच गया है यानी जिसने एक साल पहले ₹1 लाख का निवेश किया था, उसकी वैल्यू अब लगभग ₹36 लाख हो चुकी है। छह महीने पहले यानी मई 2025 में यह शेयर ₹10.74 पर था, जिसका मतलब है कि इसने 800% का रिटर्न दिया।

PunjabKesari

तेजी जारी, शेयर पर लगा अपर सर्किट

नवंबर के पहले कारोबारी दिन सोमवार को यह शेयर ₹97.98 पर ट्रेड कर रहा था और 2% के अपर सर्किट में था। जब बाकी बाजार लाल निशान में थे, तब भी यह शेयर मजबूती से चढ़ता रहा।

यह भी पढ़ें: बुधवार को बैंक और शेयर बाजार रहेंगे बंद, जानें क्यों?

PunjabKesari

हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे पेनी स्टॉक्स में निवेश करते समय सावधानी जरूरी है। इन शेयरों में वोलैटिलिटी अधिक और ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होता है, जिससे अचानक गिरावट का खतरा रहता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय स्थिति को समझे बिना इसमें पैसा न लगाएं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!