Wednesday Holiday: बुधवार को बैंक और शेयर बाजार रहेंगे बंद, जानें क्यों?

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 10:44 AM

banks and stock markets will be closed on wednesday find out why

बुधवार 5 नवंबर को शेयर मार्केट से लेकर बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुटी रहेगी। इस दिन बैंक भी बंद रहेंगे और शेयर, कमोडिटी, मुद्रा मार्केट भी। बीएसई और एनएसई पर जारी हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक कल दोनों एक्सचेंजों में कोई कारोबार नहीं होगा। गुरु नानक...

बिजनेस डेस्कः बुधवार 5 नवंबर को शेयर मार्केट से लेकर बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुटी रहेगी। इस दिन बैंक भी बंद रहेंगे और शेयर, कमोडिटी, मुद्रा मार्केट भी। बीएसई और एनएसई पर जारी हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक कल दोनों एक्सचेंजों में कोई कारोबार नहीं होगा। गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टी कैलेंडर के अनुसार, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बैंकिंग सेवाएं शाखाओं में उपलब्ध नहीं होंगी।

हालांकि, ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है- ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह सुचारू रूप से जारी रहेंगी।

इस महीने की अन्य बैंक छुट्टियां

6 नवंबर: बिहार और मेघालय में बैंक बंद (विधानसभा चुनाव और नोंगक्रेम डांस फेस्टिवल)
7 नवंबर: मेघालय में वांगला फेस्टिवल
8 नवंबर: कर्नाटक में कनकदास जयंती

कहां चेक करें छुट्टी

शेयर मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर पहले से उपलब्ध रहती है, जिसे आप कभी भी चेक कर सकते हैं। नवंबर के बाद दिसंबर में सिर्फ एक पब्लिक हॉलिडे है 25 दिसंबर यानी क्रिसमस, उस दिन भी शेयर बाजार बंद रहेगा। हालांकि शनिवार और रविवार को बाजार सामान्य रूप से बंद रहेंगे।  
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!