शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 600 से अधिक अंक उछला, निफ्टी 193 अंक चढ़ा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Jun, 2025 11:14 AM

stock market rises bse jumps more than 600 points nifty rises 193 points

शेयर बाजार में आज यानी 16 जून को बढ़त है। सेंसेक्स 600 अंक की तेजी के साथ 81,726 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 193 अंक की तेजी है, ये 24,912 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मुंबईः शेयर बाजार में आज यानी 16 जून को बढ़त है। सेंसेक्स 600 अंक की तेजी के साथ 81,726 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 193 अंक की तेजी है, ये 24,912 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज एनर्जी, IT और FMCG शेयर्स में बढत है। वहीं बैंकिंग और ऑटो शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 380 अंक (1.01%) की बढ़त के साथ 38,215 पर और कोरिया का कोस्पी 21 अंक चढ़कर (0.73%) 2,915 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 20 अंक (0.08%) गिरकर 23,872 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट 3,378 पर फ्लैट कारोबार कर रहा है।
  • 13 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.79% गिरकर 42,197 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट 1.30% गिरकर 19,406 पर और S&P 500 1.13% गिरकर 5,976 पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले शुक्रवार यानी 13 जून को शेयर बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81,118 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी करीब 169 अंक की गिरावट रही, ये 24,718 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!