53 हजार के पार पहुंची सोने की कीमत, चांदी की भी बढ़ी चमक, चेक करें रेट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Nov, 2022 11:55 AM

the price of gold reached beyond 53 thousand the brightness of silver

वायदा बाजार में आज, बुधवार 30 नवंबर को सोने-चांदी के भावों में बढ़त जारी है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.12 फीसदी तेज हो गया है। वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी भी 0.05 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रही है।

बिजनेस डेस्कः वायदा बाजार में आज, बुधवार 30 नवंबर को सोने-चांदी के भावों में बढ़त जारी है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.12 फीसदी तेज हो गया है। वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी भी 0.05 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रही है।

बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 65 रुपए तेज होकर 52,373 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी में तेजी देखी जा रही है। चांदी का भाव आज कल के बंद भाव से 33 रुपए बढ़कर 61,184 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज तेजी

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव में आज दो दिन बाद तेजी आई है। सोने का हाजिर भाव आज 0.70 फीसदी चढ़कर 1,753.38 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज तेज है। चांदी आज 1.76 फीसदी उछलकर 21.29 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। पिछले एक महीने में सोने का भाव 6.66 फीसदी चढ़ा है। वहीं, चांदी का रेट एक महीने में 9.17 फीसदी तेज हो गया है।

पिछले हफ्ते सोने में आई थी तेजी

भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्‍ताह सोने की कीमतों में तेजी आई थी। सोने के भाव में 254 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 1,387 रुपए प्रति किलोग्राम का उछाल आया था। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले बिजनेस वीक (21 से 25 नवंबर) की शुरुआत में यानी 21 नवंबर को 24 कैरेट सोने का रेट 52,406 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 52,660 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 60,442 से बढ़कर 61,829 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।


 

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!