पिछले महीने जमकर बिकी Maruti की ये कारें, बिक्री में हुआ जबरदस्त इजाफा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Oct, 2022 04:06 PM

these cars of maruti sold fiercely last month there was a tremendous

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी को डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेल्स में सालाना 135.11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी मिली है। सितंबर 2022 महीने में कंपनी ने कुल 148,380 कारें बेचीं। वहीं,...

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी को डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल सेल्स में सालाना 135.11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी मिली है। सितंबर 2022 महीने में कंपनी ने कुल 148,380 कारें बेचीं। वहीं, सितंबर 2021 में कंपनी ने 63,111 कारों की बिक्री की थी यानी कंपनी ने पिछले महीने 85,269 कारों की ज्यादा बिक्री की है।

छोटे कमर्शियल वाहनों को भी मिला लें तो कंपनी की घरेलू बिक्री 150,885 यूनिट रही। सितंबर 2021 में ये आंकड़ा 66,415 कारों का था। कंपनी की घरेलू और निर्यात दोनों को मिलाकर कुल बिक्री का आंकड़ा 176,306 यूनिट रहा। मारुति सुजुकी को कंपनी के सभी सेगमेंट (मिनी, कॉम्पैक्ट, मिड-साइज, यूटिलिटी व्हीकल, वेन्स और लाइट कमर्शियल व्हीकल) की बिक्री में बढ़त  मिली है।

मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट

मारुति सुजुकी हमेशा से हैचबैक सेगमेंट की कारों को सेल करने में काफी आगे रही है। इसमें कई छोटे और कॉम्पैक्ट मॉडल शामिल हैं। मारुति के मिनी सेगमेंट की कारों में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी कारें शामिल हैं जिनकी कंपनी ने सितंबर 2022 में इन कारों की 29,574 यूनिट बेच डालीं, जबकि पिछले साल सितंबर 2021 में कंपनी ने में इस सेगमेंट की 14,936 कारें बेची थीं।

दूसरी तरफ, कंपनी के कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर-एस और वैगनआर जैसी कारें शामिल हैं। कंपनी ने सितंबर 2022 में इन कारों के 72,176 यूनिट की बिक्री की है। वहीं सितंबर 2021 में मारुती सुजुकी ने इन कारों के 20,891 यूनिट की बिक्री की थी।

यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट

मारुति सुजुकी के पास यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में ब्रेजा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और XL6 चार कारें हैं। कंपनी ने पिछले महीने इन चारों मॉडल की 32,574 कारें बेचीं। पिछले साल इस सेगमेंट में कंपनी ने 18,459 कारों की बिक्री की थी। इसके अलावा सुजुकी ने मिड-साइज सेगमेंट की इकलौती कार सियाज के पिछले महीने 1,359 यूनिट की बिकीं की थी, जबकि कंपनी ने पिछले साल इसकी 981 कारों की बिक्री की थी। वहीं, वैन कैटेगरी वाली ईको कार की 12,697 कारें बेचीं, जबकि पिछले साल सितंबर 2021 में 7,844 कारों की बिक्री हुई थी।

हुंडई के वाहनों की बिक्री में 38% की वृद्धि

ऑटो क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने सितंबर में वार्षिक आधार पर 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 63,201 वाहन बेचे। कंपनी के सितंबर 2021 में 45,791 वाहन बिके थे। एचएमआईएल ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी की घरेलू स्तर पर बिक्री में 50.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आलोच्य माह में कंपनी ने 49,700 वाहन बेचे जिनकी संख्या सितंबर 2021 में 33,087 वाहन थी। 

कंपनी ने सितंबर 2022 में 13,501 वाहनों का निर्यात किया जो इससे एक वर्ष पूर्व निर्यात किए गए 12,704 वाहनों से 6.3 प्रतिशत अधिक है। एचएमआईएल के बिक्री, विपणन एवं सेवा निदेशक तरुन गर्ग ने कहा, ‘‘पिछली कुछ तिमाहियों में भारतीय अर्थव्यवस्था के अच्छे प्रदर्शन के साथ त्योहारी सीजन ने मांग की गति को और बढ़ा दिया है।''
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!