सरसों, सोयाबीन सहित ये तेल हुए महंगे, जानें क्या है नए रेट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Nov, 2022 12:01 PM

these oils including mustard soybean became expensive

जाड़े की मांग आने और आपूर्ति घटने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला, कच्चे पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन कीमतों में तेजी आई। निर्यात मांग होने से तिल तेल के भाव भी सुधार के साथ बंद हुए।

बिजनेस डेस्कः जाड़े की मांग आने और आपूर्ति घटने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला, कच्चे पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन कीमतों में तेजी आई। निर्यात मांग होने से तिल तेल के भाव भी सुधार के साथ बंद हुए। कारोबारी सूत्रों ने कहा कि विदेशों से आयात मांग होने की वजह से तिल तेल के भाव में पर्याप्त सुधार आया। 

हालांकि यह कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक ही है पर पिछले साल के भाव के मुकाबले कम है। इस बार किसानों ने बीज भी महंगा खरीदा था। जिसकी वजह से किसान कम भाव में बिकवाली करने से बच रहे हैं। इस वजह से सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में सुधार आया। सोयाबीन तेल संयंत्र वालों की पाईपलाइन खाली होने से भी सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में सुधार है।

विदेशी बाजारों की गिरावट और तेजी से किसान और उपभोक्ता हैं परेशान

सूत्रों ने कहा कि खाद्यतेल मामलों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए सरकार को जोरदार प्रयास करने होंगे और इसके लिए सबसे अहम है कि खाद्यतेलों का वायदा कारोबार न खोला जाए। इससे केवल सट्टेबाजी को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के अप्रैल मई महीने में जब आयातित तेलों की भारी कमी हुई थी तो देशी तेल तिलहनों की मदद से इस कमी को पूरा करने में सफलता मिली थी और उस वक्त खाद्य तेलों का वायदा कारोबार भी बंद था। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए भी देश में तेल तिलहन उत्पादन बढाने और एक समय आत्मनिर्भरता हासिल कर लेना बहुत जरूरी है। विदेशी बाजारों की गिरावट और तेजी से घरेलू तेल उद्योग, किसान और उपभोक्ता परेशान हैं।

शनिवार को तेल तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

  • सरसों तिलहन 7,475 7,525 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपए प्रति क्विंटल
  • मूंगफली 6,810 6,870 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 15,620 रुपए प्रति क्विंटल
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,520 2,780 रुपए प्रति टिन
  • सरसों तेल दादरी 15,400 रुपए प्रति क्विंटल
  • सरसों पक्की घानी 2,340 2,470 रुपए प्रति टिन
  • सरसों कच्ची घानी 2,410 2,525 रुपए प्रति टिन
  • तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900 21,000 रुपए प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली 15,100 रुपए प्रति क्विंटल 
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 14,800 रुपए प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला 13,550 रुपए प्रति क्विंटल
  • सीपीओ एक्स कांडला 9,200 रुपए प्रति क्विंटल
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) 13,400 रुपए प्रति क्विंटल
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली 10,800 रुपए प्रति क्विंटल
  • पामोलिन एक्स कांडला 9,800 रुपए (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन दाना 5,800 5,900 रुपए प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन लूज 5,610 5,660 रुपए प्रति क्विंटल
  • मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपए प्रति क्विंटल

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!