Credit Card Charge: ये बैंक क्रेडिट कार्ड शुल्क में करने जा रहा बड़े बदलाव, इस तारीख से होगा लागू

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Nov, 2024 09:44 AM

this bank is going to make big changes in credit card charges

देश की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर बैंक एक्सिस बैंक जो निजी और कॉर्पोरेट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है, अगले महीने से अपने क्रेडिट कार्ड शुल्क में बदलाव करने जा रही है। 20 दिसंबर 2024 से लागू होने वाले इन संशोधनों की जानकारी बैंक ने ग्राहकों को...

बिजनेस डेस्कः देश की तीसरी सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर बैंक एक्सिस बैंक जो निजी और कॉर्पोरेट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है, अगले महीने से अपने क्रेडिट कार्ड शुल्क में बदलाव करने जा रही है। 20 दिसंबर 2024 से लागू होने वाले इन संशोधनों की जानकारी बैंक ने ग्राहकों को देना शुरू कर दी है। इनमें रिडेम्पशन शुल्क, संशोधित ब्याज दरें और अतिरिक्त ट्रांजेक्शन शुल्क शामिल हैं।

कितना देना होगा रिडेमशन फीस?

एक्सिस बैंक ने EDGE रिवार्ड या माईल्स यूज करने पर रिडेमशन फीस की शुरुआत की है। ग्राहकों से कैश रिडेम्पशन के लिए 99 रुपए (प्लस 18 फीसदी जीएसटी) और माइलेज प्रोग्राम में पॉइंट ट्रांसफर करने के लिए 199 रुपए (प्लस 18 फीसदी जीएसटी) लिया जाएगा।

इन क्रेडिट कार्ड में अप्लाई होगी फीस

  • एक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड
  • सैमसंग एक्सिस बैंक इनफिनिट क्रेडिट कार्ड
  • सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
  • एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड (बरगंडी वेरिएंट भी शामिल)
  • एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड
  • वहीं एक्सिस बैंक ओलंपस और होराइजन जैसे सिटी-प्रोटेज कार्ड पर इन बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा
  • अन्य मुख्य शुल्क में बदलाव होंगे

एक्सिस बैंक ने कई अन्य फीस यानी शुल्क में संशोधन किया है
ब्याज दर (Interest Rate)

मासिक ब्याज दर (Monthly Interest Rate) बढ़कर 3.75 फीसदी हो जाएगा।

पेमेंट चार्ज (Payment Charges)

ऑटो डेबिट रिवर्सल और चेक रिटर्न पर भुगतान राशि का 2 फीसदी शुल्क लगेगा, जिसकी न्यूनतम सीमा 500 रुपए होगी और कोई ऊपरी लिमिट तय नहीं होगी। इसके अलावा ब्रांचों में नकद भुगतान पर भी 175 रुपए का शुल्क (Fee) लगेगा।

छूटे हुए भुगतान (Missed Payment) के लिए पेनल्टी

अगर मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) का लगातार दो साइकल यानी दो निर्धारित समय पर भुगतान नहीं किया जाता है, तो अतिरिक्त 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा और यह शुल्क तब तक लागू रहेगा जब तक ड्यू अमाउंट का भुगतान नहीं हो जाता।

डायनेमिक करेंसी कन्वर्जन (DCC) मार्कअप

डीसीसी को संशोधित करके 1.5 फीसदी किया गया है।

किराए का लेन-देन (Rent Transactions)

किराए के लिए अकाउंट से भुगतान करने पर अब 1 फीसदी शुल्क लिया जाएगा। इसमें शुल्क राशि पर कोई सीमा नहीं होगी।

थर्ड-पार्टी एप के जरिए शिक्षा भुगतान

किसी थर्ड-पार्टी एप (जैसे-पेटीएम, क्रेड, गूगलपे इत्यादि) से शिक्षा शुल्क भुगतान करने पर 1 फीसदी शुल्क लिया जाएगा. हालांकि शैक्षणिक संस्थानों को सीधे किए गए भुगतान में छूट रहेगी।

खर्च सीमा और लेनदेन शुल्क (Spending Limits And Transaction Fees)

अब 10,000 रुपए से अधिक वॉलेट लोड पर 1 फीसदी का शुल्क लगेगा।

50,000 रुपए से ज्यादा के फ्यूल खर्च, 25,000 रुपए से ज्यादा यूटिलिटी और एक स्टेटमेंट साइकल में 10,000 रुपए से अधिक गेमिंग ट्रांजेक्शसन्स पर भी 1 फीसदी शुल्क लगेगा। ये बदलाव एक्सिस बैंक और सिटी-माइग्रेटेड क्रेडिट कार्ड दोनों पर लागू होंगे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!