इस बैंक के शेयर में आ सकती है बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह

Edited By Updated: 11 Sep, 2025 11:04 AM

this bank s stock may fall drastically brokerage advises to sell gives reasons

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने YES बैंक के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद जापान की दिग्गज वित्तीय संस्था सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को YES बैंक के बोर्ड में प्रतिनिधि नियुक्त करने का अधिकार मिल गया...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने YES बैंक के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद जापान की दिग्गज वित्तीय संस्था सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को YES बैंक के बोर्ड में प्रतिनिधि नियुक्त करने का अधिकार मिल गया है। SMBC पहले ही 9 मई को बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर चुका है। इसे YES बैंक के लिए लंबी अवधि में सकारात्मक माना जा रहा है।

Emkay Global ने दी चेतावनी

हालांकि, ब्रोकरेज फर्म Emkay Global इस घटनाक्रम को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है। उसने YES बैंक के शेयर पर Sell रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस ₹17 तय किया है, जो मौजूदा भाव से करीब 19.5% नीचे है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के शेयर का वैल्यूएशन उसकी कमजोर प्रॉफिटेबिलिटी के मुकाबले ऊंचा है।

कमजोर प्रॉफिटेबिलिटी बनी चुनौती

Emkay के मुताबिक YES बैंक की कोर प्रॉफिटेबिलिटी अभी भी कमजोर है।

  • बैंक का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPoP) कुल एसेट्स का सिर्फ 0.9% है।
  • लगभग ₹37,000 करोड़ का RIDF पूल (कुल लोन का 15%) बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव डाल रहा है।
  • धीमी ग्रोथ, कम मार्जिन और ऊंची लागत बैंक की लाभप्रदता को और सीमित कर रहे हैं।

SMBC की भागीदारी से उम्मीदें

फिर भी, SMBC की एंट्री को रणनीतिक अवसर माना जा रहा है। माना जा रहा है कि SMBC बैंक के MD और CEO की नियुक्ति में भी अहम भूमिका निभा सकता है। इससे बेहतर गवर्नेंस और मैनेजमेंट में सुधार की उम्मीद है। रिपोर्ट ने SBI की 2020 में हुई एंट्री का उदाहरण देते हुए कहा कि SMBC भी YES बैंक के कैपिटल एक्सेस, पोर्टफोलियो क्लीन-अप और गवर्नेंस को मजबूत कर सकता है।
  
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!