जनवरी में वाहनों की कुल बिक्री 14% के उछाल के साथ 18 लाख इकाई के पार

Edited By Updated: 06 Feb, 2023 01:12 PM

total vehicle sales in january jump 14  cross 18 lakh units

यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टरों के मजबूत पंजीकरण के चलते जनवरी में देश में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 14 प्रतिशत का उछाल आया। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी। जनवरी, 2023 में विभिन्न...

नई दिल्लीः यात्री वाहनों, दोपहिया और ट्रैक्टरों के मजबूत पंजीकरण के चलते जनवरी में देश में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 14 प्रतिशत का उछाल आया। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी। जनवरी, 2023 में विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 18,26,669 इकाई पर पहुंच गई। जनवरी, 2022 में वाहन बिक्री का आंकड़ा 16,08,505 इकाई रहा था। 

बीते माह यात्री वाहनों का पंजीकरण 22 प्रतिशत बढ़कर 3,40,220 इकाई पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में यात्री वाहनों का पंजीकरण 2,79,050 इकाई रहा था। इसी तरह, दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 12,65,069 इकाई हो गई, जबकि जनवरी, 2022 में यह आंकड़ा 11,49,351 इकाई रहा था। इस तरह दोपहिया वाहनों की बिक्री में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 

समीक्षाधीन अवधि में तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 59 प्रतिशत बढ़कर 41,487 इकाई पर पहुंच गई। वहीं वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण 16 प्रतिशत बढ़कर 82,428 इकाई पर पहुंच गया। जनवरी, 2022 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 70,853 इकाई रही थी। इसी तरह ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने आठ प्रतिशत बढ़कर 73,156 इकाई हो गई। जनवरी, 2022 में यह आंकड़ा 67,764 इकाई रहा था। 

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि जनवरी में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बढ़ी हैलेकिन यह कोविड-पूर्व यानी जनवरी, 2020 की तुलना में अब भी आठ प्रतिशत कम है। कारोबारी परिदृश्य पर सिंघानिया ने कहा कि चीन में कारखाना गतिविधियां एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही हैं, ऐसे में कलपुर्जों और सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की स्थिति में सुधार की उम्मीद है। इससे वाहनों की आपूर्ति बेहतर होगी और प्रतीक्षा की अवधि घटेगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!