Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Oct, 2023 01:33 PM

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 23,590 इकाई हो गई। यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने डीलरों के पास 15,378 वाहन भेजे थे। टोयोटा किर्लो
नई दिल्लीः टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 23,590 इकाई हो गई। यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने डीलरों के पास 15,378 वाहन भेजे थे। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बयान में कहा कि सितंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 22,168 इकाई रही। इस दौरान उसने 1,422 इकाइयों का निर्यात भी है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष-बिक्री और रणनीतिक विपणन अतुल सूद ने कहा कि बिक्री प्रदर्शन कंपनी के विविध उत्पाद पोर्टफोलियो की बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हमारे विभिन्न उत्पादों की मांग निरंतर बनी हुई है जिसकी वजह से कंपनी सितंबर में रिकॉर्ड प्रदर्शन कर पाई है।