Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Nov, 2021 08:10 AM

आज दिन है सोमवार का दिनांक 22 नवंबर, 2021 कृष्ण पक्ष। हिंदू मास मार्गशीर्ष, तिथि तृतीया, नक्षत्र आर्द्रा रहेगा। आज का योग है साध्य और करण विष्टि रहेगा। आज के खास दिन पर सूर्य वृश्चिक राशि में रहेंगे और चंद्र मिथुन राशि में रहेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Aaj Ka Hindi Panchang: आज दिन है सोमवार का दिनांक 22 नवंबर, 2021 कृष्ण पक्ष। हिंदू मास मार्गशीर्ष, तिथि तृतीया, नक्षत्र आर्द्रा रहेगा। आज का योग है साध्य और करण विष्टि रहेगा। आज के खास दिन पर सूर्य वृश्चिक राशि में रहेंगे और चंद्र मिथुन राशि में रहेंगे। अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक है। राहुकाल सुबह 08 बजकर 09 मिनट से 09 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। दिशा शूल पूर्व की तरफ रहेगा। तो फिलहाल पूर्व दिशा की ओर यात्रा टाल दें।

Aaj ka mahaupay आज का महाउपाय है- ‘शिव तांडव स्तोत्र’ का पाठ करें, आर्थिक समस्याएं दूर होगी।
मनोकामनाएं पूरी करने के लिए ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर गंगाजल द्वारा अभिषेक करें। फिर बेलपत्र, फूल, धतूरा आदि चढ़ाकर उनके समक्ष धूप, दीप और अगरवत्ती जलाएं।
मैरिड लाइफ में खुशहाली के लिए माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की चीजें चढ़ाएं।
