Edited By Prachi Sharma,Updated: 03 Jul, 2025 06:51 AM

जम्मू (कमल): अंततः शिवभक्तों के इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। बुधवार को जम्मू के आधार शिविर जम्मू यात्री निवास भगवती नगर से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण कश्मीर स्थित बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (कमल): अंततः शिवभक्तों के इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। बुधवार को जम्मू के आधार शिविर जम्मू यात्री निवास भगवती नगर से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण कश्मीर स्थित बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धालुओं के जत्थे को हरी झंडी दिखाई। बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए पहले जत्थे में 5892 श्रद्धालु पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए।
तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने से पहले ध्वज-प्रस्थान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उप-राज्यपाल ने तीर्थ यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए पूजा-अर्चना की। इसके बाद सभी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित और आनंदमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उप-राज्यपाल ने कहा-यह पवित्र तीर्थ यात्रा आस्था और आत्म-खोज की यात्रा है। सभी आध्यात्मिक साधकों को भगवान शिव के पवित्र निवास तक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा और गहन आत्मिक अनुभव की प्राप्ति हो।
इसके बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उप-राज्यपाल ने कहा कि प्रशासन, श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने तीर्थ यात्रियों के लिए व्यापक व्यवस्था की है।