Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Apr, 2023 09:09 AM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज दिन का अधिकांश
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज दिन का अधिकांश समय परिवार के साथ व्यतीत करेंगे। आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को उनके परिश्रम के सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। पिता की खराब स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उपाय- सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। किसी भी परेशानी में माता की सलाह आपके लिए वरदान साबित होगी। भावनाओं में आकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें। व्यावसायिक गतिविधियां आपके अनुकूल रहेगी। विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- घर से काम के लिए बाहर निकलते हुए माता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज आपका मनोबल और आत्मविश्वास उच्च का रहेगा। व्यवसाय के विकास में किये गए सभी प्रयास सफल रहेंगे। घर और व्यवसाय दोनों जगह आपका प्रदर्शन उत्तम रहेगा। घर के बड़ों का प्यार और स्नेह आप पर बना रहेगा।
उपाय- पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। इंटरनेट के माध्यम से विदेश में रहने वाले मित्रों से बातचीत कर मन प्रसन्न होगा। पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे, जिससे दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किये गए सभी कामों की उच्च अधिकारी प्रशंसा करेंगे हालंकि अपने आज के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। परिजन से स्वास्थ्य सम्बन्धी शुभ समाचार मिलेगा।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। साझेदारी के व्यापार में पारदर्शिता रखने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में नयी जिम्मेदारियां मिलेगी। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें। पति-पत्नी के बीच तालमेल की कमी नजर आएगी। खर्चों में नियंत्रण रखने की जरूरत है।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कारोबार में प्रतिद्वंदी आपसे आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपकी बुद्धिमानी उनको ऐसा करने से रूक लेगी। व्यापार में लाभ की स्थिति थोड़ी धीमी रहेगी। धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने अधीनस्थ की गलती का भुगतान आपको करना पड़ सकता है। किसी भे दस्तावेज पर हस्ताक्षर से पहले उसको अच्छे से पढ़ अवश्य लें। आर्थिक तंगी के कारण किसी से उधार मांगने की स्थिति बन सकती है।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज व्यापार के लिए नयी योजनाएं बनाने के लिए अनुकूल दिन रहेगा। मित्रों का हर परिस्थिति में सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों को आपके काम से बहुत सी उम्मीदें है। घर में मांगलिक कार्य संपन्न होगा।
उपाय- प्रतिदिन शहद खा कर घर से बाहर निकलें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
