Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 May, 2023 06:27 AM

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सामाजिक गतिविधियों में वृद्धि होगी परन्तु
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सामाजिक गतिविधियों में वृद्धि होगी परन्तु विवादित स्थिति में शामिल न हो अन्यथा पुलिस कार्यवाही झेलनी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों के कम सहयोग के कारण कुछ महत्वपूर्ण काम आज अधूरे रह जायेंगे।
उपाय- लाल मुंह वाले बन्दर को चने खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापारियों को महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लेने से पहले उसके सभी पहलुओं पर विचार करने की जरूरत है। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। बहुत दिनों से रुके हुए किसी काम को आज गति प्राप्त हो सकती है।
उपाय- चांदी धारण करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे। घर के बड़ों का सानिध्य प्राप्त होगा और परिवार के सभी सदस्यों का व्यवहार आपके लिए अनुकूल रहेगा। घर के किसी बुजुर्ग को श्वास सम्बन्धी समस्या का सामना करना होगा।
उपाय- हल्दी का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यावसायिक स्थितियां संतोषजनक रहेंगी। सामाजिक कार्य करने वाली किसी संस्थान से जुड़ने का मौका मिलेगा। संतान विदेश में पढ़ाई करने की इच्छा आपके सामने जाहिर करेगी। साझेदारी के व्यापार में पारदर्शिता रखने की जरूरत है।
उपाय- नारियल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति आपके खिलाफ अफवाह फैला सकते हैं, सावधान रहें। आज किसी विशेष कार्य में आपको सफलता मिल सकती है। कारोबार में नए अवसर प्राप्त करने के लिए अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की जरूरत है।
उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। भौतिक वस्तुओं की खरीदारी करेंगे परन्तु दिखावे के लिए की गयी खरीदारी से आर्थिक स्थिति बिगड़ने की सम्भावना है। व्यापार में अपने लक्ष्यों को पूरा करने के अतिरिक्त दबाव होगा। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- देसी घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। घर के बड़ों का धार्मिक गतिविधियों में समय व्यतीत होगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारीगण आपकी काबिलियत और योग्यता की प्रशंसा करेंगे। विद्यार्थियों को अपनी संगति पर ध्यान देने की जरुरत है और उनको सलाह दी जाती है कि घर के बड़ों की सलाह का अनुसरण करें।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। बाहरी व्यक्ति का घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करना आपको पसंद नहीं आएगा। कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लेने के लिए आज आप बाध्य होंगे, जिस कारण खुद को तनावग्रस्त महसूस करेंगे। फैक्ट्री की ख़राब मशीनरी को ठीक करवाने में पैसा व्यय करेंगे।
उपाय- सरसों के तेल में छाया दर्शन कर शनि मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज दिन भर खुद को सुस्त महसूस करेंगे। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या परेशान कर सकती है। व्यवसाय में नया निवेश करने से बचें। भाई के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। वाणी और क्रोध में नियंत्रण रखने की जरूरत है।
उपाय- किसी जरूरतमंद को भोजन करवाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें