Edited By Sarita Thapa,Updated: 14 May, 2025 11:46 AM

Bedroom Vastu Niyam: हर व्यक्ति दिनभर की थकान को दूर करने के लिए रात को अच्छी और चैन की चींद चाहता है। अच्छी सेहत के लिए रात में 7-8 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी माना जाता है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bedroom Vastu Niyam: हर व्यक्ति दिनभर की थकान को दूर करने के लिए रात को अच्छी और चैन की चींद चाहता है। अच्छी सेहत के लिए रात में 7-8 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपको करवट बदलने के बावजूद भी अच्छी नींद नहीं आती है, तो इसके पीछे आपके बेडरूम में मौजूद कुछ चीजें या उनके गलत दिशा हो सकती है। कहा जाता है कि खराब नींद का असर न सिर्फ मानसिक स्थिति बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। तो आइए जानते हैं कि ऐसी कौन-सी चीजें हैं जिन्हें तुरंत अपने बेडरूम से बाहर कर देना चाहिए।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
वास्तु के अनुसार, बेडरूम में रखें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सोने से पहले स्विच ऑफ कर दें और कमरे से बाहर रखें। काहा जाता है कि ये उपकरण नींद में बाधा डालते हैं और रेडिएशन के कारण मानसिक तनाव भी पैदा कर सकते हैं।

आईना
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि बेड के ठीक सामने आईना लगा है तो इसको कवर करें या स्थान बदल दें। बेडरूम में लगा आईना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है।

डरावनी या उदासी वाली तस्वीरें
बेडरूम में युद्ध, रोते हुए लोग, जंगली जानवरों और मृत्यु से जुड़ी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। ऐसी फोटे आपकी नींद में बाधा डाल सकती हैं। इसलिए घर या बेडरूम में सकारात्मक, प्राकृतिक दृश्य वाली या प्रेम और शांति दर्शाने वाली तस्वीरें लगानी चाहिए।

जूठे बर्तन या गंदगी
वास्तु के अनुसार, बेडरूम में गंदगी या जूठे बर्तन रखने नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से मानसिक बेचैनी बढ़ सकती है और मन परेशान रहता है।
