Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Jun, 2023 08:02 AM

बुधवार के दिन गणेश जी कि पूजा-अर्चना की जाती है। कोई भी शुभ या नया काम शुरू करने से पहले गणेश जी की पूजा करने का विधान शास्त्रों में है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Do this special remedy on Wednesday: बुधवार के दिन गणेश जी कि पूजा-अर्चना की जाती है। कोई भी शुभ या नया काम शुरू करने से पहले गणेश जी की पूजा करने का विधान शास्त्रों में है। माना जाता है कि भगवान गणेश का पूजन किए बिना कोई भी कार्य सफल नहीं होता। बुधवार के दिन जो जन बप्पा की पूजा करता है, उसके सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और सभी इच्छाओं को भी पूर्ति होती है। ज्योतिष विद्वानों का मानना है कि इस दिन जो लोग गणेश जी की पूजा करते हैं, उनकी कामनाओं की पूर्ति होती है व विघ्नों का विनाश होता है। आइए जानते हैं, इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए, जिससे बेतहाशा लाभ मिले।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
Do this remedy on Wednesday बुधवार को करें यह उपाय
बुधवार के दिन गणेश जी को गुड़ या गुड़ से बने पदार्थों का भोग लगाना चाहिए, ऐसा करने से गणेश जी के साथ-साथ माता लक्ष्मी भी खुश होती हैं। घर में शुभ-लाभ और ऋद्धि-सिद्धि का वास हमेशा बना रहता है।
बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना करते समय 21 दुर्वा चढ़ाएं जाने चाहिए, ऐसा करने से बप्पा जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।
जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा पाने के लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं।

ऊँ गं गणपतये नमः या श्री गणेशाय नमः इस मंत्र का जाप करने से जीवन में आने वाले सारे दुख-तकलीफ दूर हो जाते हैं।
अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो हर बुधवार को गरीबों में हरे रंग के वस्त्र या फिर हरी मूंग दाल का दान कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा।
बुधवार के दिन मां दुर्गा की पूजा का भी विधान है। इस चमत्कारी मंत्र का 108 बार जाप करने से सभी कष्ट दूर होते हैं।

मंत्र- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे
गणेश जी के मस्तक पर सिंदूर लगाएं और उसके बाद अपने माथे पर तिलक लगाएं। ऐसा करने से आपको हर काम में सफलता मिलेगी।
बुधवार के दिन कनिष्ठा उंगली में पन्ना धारण करें, इसे धारण करने से पहले किसी ज्योतिष विद्वान से जरूर सलाह लें। अगर कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है तो वह मजबूत होगी।
