Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Mar, 2023 10:25 AM

बुधवार को कनाडा से आए भारतीय मूल के दम्पति विशाल कुमार और प्रीति ने मां चिन्तपूर्णी के दर्शन किए और
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चिन्तपूर्णी (सुनील): बुधवार को कनाडा से आए भारतीय मूल के दम्पति विशाल कुमार और प्रीति ने मां चिन्तपूर्णी के दर्शन किए और मंदिर न्यास को भारतीय मुद्रा सहित विदेशी मुद्रा दान में दी।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
वित्त एवं लेखा अधिकारी शम्मी राज ने बताया कि दम्पति ने 4045 कैनेडियन डॉलर, 27 यू.एस.ए. के डॉलर और 2645 भारतीय रुपए मंदिर के विकास कार्यों के लिए दान में दिए हैं, वहीं मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल ने कनाडा से आए दम्पति को माता की फोटो व चुनरी देकर सम्मानित किया।
