Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Mar, 2023 11:56 AM
धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्रों के 7वें दिन 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा-अर्चना की। मेले में अधिकतर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश से माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चिंतपूर्णी (सुनील): धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्रों के 7वें दिन 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा-अर्चना की। मेले में अधिकतर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश से माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर सुबह दर्शन के लिए 4 बजे खोल दिया गया था। दिनभर दर्शन करने के लिए लंबी कतारें लगी रहीं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
मेले में व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस और गृहरक्षक पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं। मंदिर न्यास द्वारा जगह-जगह शौचालय स्थापित किए गए हैं, वहीं सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है। सुलभ शौचालय के सौजन्य से अतिरिक्त सफाई कर्मचारी भर्ती किए गए हैं।
29 मार्च को शाम 6 से 10 बजे तक चिंतपूर्णी में मंदिर न्यास के सौजन्य से जगराते का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं। रविवार को श्रद्धालुओं द्वारा 8,60,543 रुपए चढ़ावा चढ़ाया गया। पहले 6 दिनों में मंदिर न्यास को 49,65,649 रुपए प्राप्त हुए हैं।