छिपकली देती है ये खास संकेत, रखें ध्यान

Edited By Updated: 17 Dec, 2021 05:36 PM

chipkali girne se kya hota hai

ज्यादातर हर कोई छिपकली को देखकर डर जाता है और जहां छिपकली होती है वहां से भाग जाता है। लेकिन हिन्दू शास्त्रों के अनुसार घर में छिपकली के दिखने, उपर गिरने और उससे जुड़ी गतिविधियों

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्यादातर हर कोई छिपकली को देखकर डर जाता है और जहां छिपकली होती है वहां से भाग जाता है। लेकिन हिन्दू शास्त्रों के अनुसार घर में छिपकली के दिखने, उपर गिरने और उससे जुड़ी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। शास्त्रों में प्रचलित शकुन शास्त्र के अनुसार छिपकली का किसी विशेष समय पर दिखना, जमीन पर या शरीर पर गिरना भविष्य की शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत देता है। इसके अलावा छिपकली शरीर के किस खास हिस्से पर गिरी है इससे भी शकुन और अपशकुन पता लगता है।

आपको बता दें कि छिपकली को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसका घर में दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसलिए जब भी आपको घर में छिपकली दिख जाए तो तुरंत मंदिर में या भगवान की मूर्ति के पास रखा अक्षत और सिंदूर ले आएं और इसे दूर से ही छिपकली पर छिड़क दें। ऐसा करते हुए अपने मन की मुराद को मन ही मन बोलें और ये कामना करें कि वो पूरी हो जाए। ऐसा माना जाता है कि छिपकली एक पूजनीय जीव है और इसका पूजन करने से धन संबंधी समस्याओं का अंत हो जाता है। इसके साथ ही आपको बता दें अगर दिवाली के दिन पूजा के दौरान छिपकली सामने आ जाती है तो ये बहुत बड़ा शकुन माना जाता है। दिवाली पर पूजा के समय छिपकली दिखना मतलब मां लक्ष्मी आपके घर में पधार रही है। तो वहीं अगर आपको घर में मरी हुई छिपकली दिखती है तो ये अशुभ माना जाता है। ऐसे में पूरे घर में गंगाजल छिड़क लें।

तो आगे आपको बता दें छिपकली का किस अंग पर गिरना क्या संकेत देता है। छिपकली का सिर पर गिरना राज्य लाभ का संकेत है। इससे मान-सम्मान में वृद्धि और किसी सरकारी काम में सफलता का संकेत भी माना जा सकता है। छिपकली अगर आपके माथे पर गिरी है तो आप अपने किसी प्रियजन से मिलने वाले हैं। इसके अलावा दाएं कान पर छिपकली का गिरना आयु वृद्धि का संकेत है तो वहीं बाएं कान पर छिपकली गिरना बीमारी का सूचक है। अगर बात करें बालों पर छिपकली गिरने की तो ये मृत्युतुल्य कष्ट का संकेत है। नेत्र पर गिरने से धन की प्राप्ति होती है। ज्योतिष के अनुसार दाएं कंधे पर गिरना विजय प्राप्त होने का संकेत है। और इसके बाएं कंधे पर गिरने से नए शत्रु बन सकते हैं। तो वहीं छिपकली का सीने पर गिरना सौभाग्य वृद्धि का सूचक है। अगर आपके हाथों पर अचानक छिपकली गिर जाती है तो समझ लीजिए आपको कहीं से वस्त्र मिलने वाले हैं। कलाई पर छिपकली गिरने से मानसिक रूप से कष्ट प्राप्त होता है। तो वहीं अगर छिपकली आपके पेट पर गिरे तो आपको राज्य संबंधी लाभ होने के साथ आभूषण लाभ होने के योग है। इसके अलावा पीठ पर छिपकली का गिरना बड़ी परेशानी, बोझ, जिम्मेदारी और बड़े खर्चे का संकेत है। और पैरों पर इसका गिरना यात्रा का संकेत देता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!