Guru Granth Sahib: गुरु ग्रंथ साहिब के ‘स्वरूपों’ को प्रकाशित करने के लिए अमरीका में लगाई जाएगी प्रिंटिंग प्रेस

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Sep, 2023 07:30 AM

guru granth sahib

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अमरीका में अपनी प्रैस स्थापित करके श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन सरूप प्रकाशित करने का फैसला किया है। यह प्रेस

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अमरीका में अपनी प्रैस स्थापित करके श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन सरूप प्रकाशित करने का फैसला किया है। यह प्रेस कैलिफोर्निया के ट्रेसी शहर में लगाई जाएगी, जहां शिरोमणि कमेटी का धर्म प्रचार केन्द्र भी कार्यशील होगा। इसके साथ ही अमरीका के यूबासिटी में भी धर्म प्रचार केन्द बनाया जाएगा। यह फैसला शिरोमणि कमेटी के कार्यालय में हरजिन्द्र सिंह धामी के नेतृत्व में आज हुई अंतरिंग कमेटी की बैठक में किया गया।

शिरोमणि कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी ने कहा कि स्व. दीदार सिंह बैंस की ओर से शिरोमणि कमेटी को यूबासिटी में 14.5 एकड़ जमीन दी गई थी, जहां धर्म प्रचार केन्द्र बनाकर गतिविधियां शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही आप्रवासी सिख ज्ञान सिंह संधू कनाडा व मशहूर कारोबारी करनैल सिंह संधू अमरीका की ओर से की गई पेशकश के अनुसार कैलिफोर्निया के ट्रेसी में भी शिरोमणि कमेटी का एक केन्द्र स्थापित किया जाएगा।

इस केन्द्र में अमरीका, कनाडा की संगत की ओर से पहुंची मांग के अनुसार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों की छपाई के लिए प्रैस लगाई जाएगी। इन दोनों केन्द्रों में गुरुद्वारा साहिब स्थापित किए जाएंगे। शिरोमणि कमेटी की ओर से आस्ट्रेलिया में संगत की मांग के अनुसार विशेष बस में मर्यादा के अनुसार सुशोभित करके 220 पावन सरूप समुंद्री जहाज द्वारा भेजे जाएंगे।  धामी ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब श्री अमृतसर से संबंधित श्री गुरु रामदास लाइब्रेरी को डिजीटाइज किया जाएगा और इस लाइब्रेरी की एक अलग वेबसाइट तैयार करके उस पर अहम पुस्तकों को डाला जाएगा। यह लाइब्रेरी वर्ष 1927 में स्थापित की गई थी जिसमें बड़ी संख्या अहम पुस्तकें हैं।

अंतरिंग कमेटी ने श्री अमृतसर को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने के लिए एक अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके तहत शिरोमणि कमेटी श्री हरिमंदिर साहिब को आने वाले रास्तों और इसके चौकों को खूबसूरत और हरा-भरा बनाएगी। इसके लिए बाबा कश्मीर सिंह भूरी वालों और पदमश्री बाबा सेवा सिंह खंडूर साहिब वालों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह और सिख इतिहासकार सवरन सिंह चूसलेवड़ के कौमी योगदान को देखते हुए दोनों की तस्वीरें केन्द्रीय सिख अजायब घर में लगाई जाएंगी। 

गुरदासपुर के गांव उमरानंगल के 21 वर्षीय सिख नौजवान अमृतबीर सिंह की ओर से उंगलियों के बल पर एक मिनट में 86 डंड मारकर विश्व रिकार्ड स्थापित करने पर उसे शिरोमणि कमेटी द्वारा 51,000 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। धामी के अनुसार नाभा दिवस की 100 वर्षीय शताब्दी को समर्पित 9 सितम्बर 2023 को विशेष समागम के साथ-साथ ‘टरुत्थ अबाऊट नाभा’ पुस्तक को पंजाबी में अनुवाद करके छापा जाएगा। पुरातन पुस्तकों को पुन: प्रकाशित करने के कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसके तहत कपूर सिंह साची साखी का नया एडीशन छापकर जारी किया गया है। इसके साथ ही श्री गुरु रामदास लाइब्रेरी में मौजूद पंजाब पुस्तकों की सूची भी प्रकाशित की गई है। वहीं आंतरिक कमेटी ने शिरोमणि कमेटी के मुलाजिमों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त देने को मंजूरी दी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!