Kedarnath Yatra 2024: केदारनाथ यात्रा रोकी, एम.आई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू

Edited By Prachi Sharma,Updated: 03 Aug, 2024 07:32 AM

kedarnath yatra

भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन के बाद शुक्रवार को केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। बारिश से क्षतिग्रस्त केदारनाथ के पैदल रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए शुक्रवार को भारतीय वायुसेना

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

रुद्रप्रयाग (नवोदय टाइम्स) : भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन के बाद शुक्रवार को केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। बारिश से क्षतिग्रस्त केदारनाथ के पैदल रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के चिनूक और एम.आई17 हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुबह एम.आई 17 के जरिए 10 श्रद्धालुओं को गौचर हवाईपट्टी पर पहुंचाया गया। बुधवार रात अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण लिंचोली, भीमबली, घोड़ापड़ाव और रामबाड़ा सहित कई स्थानों पर मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। 

अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर - 7579257572 और 01364-233387 तथा एक आपातकालीन नंबर 112 भी जारी किया है जिस पर फोन करके वे यात्रा मार्ग पर फंसे अपने परिजनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। भारी बारिश के कारण भूस्खलन और मंदाकिनी नदी में बाढ़ से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली में 20-25 मीटर का मार्ग बह गया था जिससे वहां श्रद्धालु फंस गए। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। 

उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों तक खाने के 5000 पैकेट पहुंचाए गए हैं। इस बीच, केदारनाथ पैदल रास्ते में कई जगह भूस्खलन होने से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!