Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Mar, 2023 07:59 AM

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। दूरियां नजदीकियां
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज लव लाइफ रोमांटिक रहेगी। दूरियां नजदीकियां बन जाएंगी और प्यार की फुवार हर तरफ फ़ैली नजर आएगी। कुछ परिस्थितियां ऐसी बनेंगी की सिंगल को नई खुशियां प्रदान करेंगी।
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज किसी कारणवश समस्याएं एक के बाद एक सामने आएंगी लेकिन साथी को इन सबसे दूर रखेंगे, उन्हें दुःख देना नहीं चाहेंगे। धैर्य बनाकर रखें, जल्दी सब ठीक हो जाएगा। सिंगल अपने अकेलेपन को दूर करने हेतु कुछ नया सोचेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी लाड़ प्यार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे। बहुत सारी खुशियां समेटने के लिए तैयार रहें। सिंगल अपने सहयोगियों के साथ रोमांटिक हो सकते हैं लेकिन भविष्य में समस्याएं होंगी।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज किसी कारणवश साथी से दूर रहना पड़ेगा। उनके बारे में सोच दिल ज़ोरों से धड़कने लगेगा लेकिन उनसे न मिलने की तड़प बनी रहेगी। सिंगल का प्यार और रोमांस की बातें सुनकर मन मचलेगा।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज एक्स से मुलाकात पुराने एहसास जगाएगी। अतीत की यादें वर्तमान पर भारी पड़ सकती हैं। संभल कर रहें। सिंगल अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज लव लाइफ उतार-चढ़ाव भरी रहेगी किसी नए साथी के साथ जुड़ने के योग हैं। मैरिड के लिए ये रिश्ता फैमिली लाइफ खराब कर सकता है लेकिन सिंगल की लाइफ में हसीन मोड़ आएगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी से मिली खास तवज्जो रिश्ते में ढेर सारी खुशियां लेकर आएगी। नाइट आउट करने जाएंगे। लव लाइफ में कुछ नया ट्राइ करेंगे। सिंगल के रिश्ते की बात को लेकर घर वाले खुश होंगे और अपनी सहमती भी देंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज तो साथी रोमांस में डूबे रहेंगे। उनका रोमांटिक अंदाज तन और मन में सिरहन पैदा करेगा। सिंगल अपनी शादी को लेकर उत्साहित रहेंगे लेकिन बात बनने में अभी समय लगेगा।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज छोटी-छोटी सी कुछ बातें आपके और साथी के बीच के रिश्ते को बिगाड़ सकती हैं। अपने क्रोध और जुबान पर काबू रखें। सिंगल लाइफ पार्टनर के लिए किसी का चुनाव करेंगे, संभव है रिश्ते में बंध जाएं।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी आपको अपनी पलकों पर बैठाएंगे और बहुत प्यार करेंगे। उनकी छोटी परन्तु महत्वपूर्ण बातें दिल में दबे एहसास जगाएगी। सिंगल को अपनी लव लाइफ आरंभ करने का सुंदर मौका मिलेगा।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज साथी प्यार दिखाने का कोई मौका नहीं चूकेंगे। लव लाइफ में कुछ नए प्रयोग करेंगे, जिससे आपका रिश्ता और भी अधिक रोमांटिक हो जाएगा। सिंगल किसी के प्रेम में गुलाम बन सकते हैं।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) कोई मतलबी इंसान सिंगल की लाइफ में आ सकता है, जो केवल अपने बारे में सोचेगा। सोच-समझ कर संबंध आगे बढ़ाएं। लव लाइफ में ठंडापन रहेगा, कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा। खुद की कंपनी में अधिक खुश रहेंगे।
