Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 Aug, 2023 08:30 AM

जम्मू (वार्ता/अमित): बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी नई फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने से पहले जम्मू-कश्मीर की त्रिकुटा पहाड़ियों
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (वार्ता/अमित): बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी नई फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने से पहले जम्मू-कश्मीर की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे।
अधिकारियों के अनुसार अभिनेता ने कटड़ा पहुंचने के बाद पवित्र गुफा में माता वैष्णो देवी के दर्शन किए। अभिनेता को भवन में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया, जिसमें वह अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में दिखे। वह अपने चेहरे को हुडी की कैप और मास्क से ढके हुए थे। खान पिछले वर्ष दिसम्बर में अपनी फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले भी वैष्णो देवी के दर्शनों को आए थे।