Mahashivratri: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव परिवार के साथ करें उनके वाहनों की पूजा, दूर होगी जीवन से हर समस्या

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Mar, 2024 11:20 AM

mahashivratri

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। यह दिन माता पार्वती और शिव जी को समर्पित है। इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव शादी के बंधन में बंधे थे। इस साल 8 मार्च को

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mahashivratri 2024: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। यह दिन माता पार्वती और शिव जी को समर्पित है। इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव शादी के बंधन में बंधे थे। इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन शिव जी के साथ उनके पूरे परिवार की पूजा करनी चाहिए। शिव परिवार की पूजा करने से व्यक्ति को सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। महाशिवरात्रि पर शिव परिवार के साथ उनके वाहनों की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और महाशिवरात्रि के व्रत का फल दोगुना बढ़ जाता है।

PunjabKesari Mahashivratri
Shiv Parivar's teachings शिव परिवार की सीख
शिव जी का परिवार हमें सुखी पारिवारिक जीवन की सीख देता है। आम जीवन में सांप, चूहा, मोर, शेर आदि एक-दूसरे के दुश्मन हैं। शिव परिवार में यह सब एक साथ प्यार से रहते हैं। जीवन परिवार के जीवों से हमें यह सीख मिलती है कि परिवार के हर सदस्य का स्वाभाव, सोच और विचार अलग-अलग होते हैं। फिर भी सभी को एकजूट होकर रहना चाहिए। यह ही सुखी जीवन का मूलमंत्र है। जिन परिवारों में एकजुटता और प्यार नहीं होता या वो एक-दूसरे से शत्रुता बना कर रखते हैं, वहां सुख-शांति नहीं होती है। एक सुखी जीवन के लिए वैचारिक मतभेदों के बाद भी आपसी प्रेम बनाएं रखना चाहिए और एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए।

PunjabKesari Mahashivratri
This way you can worship Shiva family easily ऐसे कर सकते हैं शिव परिवार की आसान पूजा
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग और शिव परिवार के साथ उनके वाहनों की प्रतिमा को भी घर के मंदिर में स्थापित करें।
शिव जी के साथ सभी मूर्तियों पर जल और दूध चढ़ाएं और फिर पंचामृत अर्पित करें।
मंदिर में स्थापित सभी प्रतिमाओं पर वस्त्र अर्पित करें और चंदन का तिलक लगाएं।
हार-फूल, चावल, बेलपत्र, धतूरा, कुमकुम, गुलाल, अबीर चीजें अर्पित करें और मिठाई का भोग लगाएं।
धूप-दीप जलाकर आरती करें और शिव के मंत्रों का जाप करें।
अंत में भगवान से अपनी गलतियों की माफी मांगे और इसके बाद भांग के पकौड़े का प्रसाद बांटें।

PunjabKesari Mahashivratri

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!