मूंगा रत्न किसे और क्यों धारण करना चाहिए?

Edited By Yaspal,Updated: 17 Feb, 2023 01:01 AM

moonga stone

अक्सर हम देखते हैं कि जिन लोगों की कुंडली में ग्रहों की स्थिति सामान्य नहीं होती है। वो लोग ग्रहों से जुड़े दान, मंत्र जाप, यंत्र पूजा

अक्सर हम देखते हैं कि जिन लोगों की कुंडली में ग्रहों की स्थिति सामान्य नहीं होती है। वो लोग ग्रहों से जुड़े दान, मंत्र जाप, यंत्र पूजा, रत्न धारण करने जैसे उपाय करते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो सबसे सरल उपाय है कि जातक अपनी राशि के अनुसार नग धारण कर ले, तो आज हम आपको बताएंगे मेष और वृश्चिक राशि से जुड़े एक ऐसे रत्न के बारे में जिसको धारण करने से आपका सोया हुआ भाग्य जाग जाएगा।
PunjabKesari
ज्योतिष शास्त्र अनुसार मूंगा रत्न को मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी  मंगल ग्रह से जोड़ा गया है। कहते हैं कि यदि कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर हो तो उन जातकों को मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है। इसका रंग लाल, सिंदूरी, गेरुआ, सफेद और काला रंग होता है। ज्योतिषों मुताबिक इस रत्न को पहनने से मंगल की दशा मजबूत होती है। जिससे इस ग्रह के शुभ प्रभावों में वृद्धि होने लगती है। बता दें कि मूंगा को सुंदर और आकर्षित रंग होने के कारण ही इस नवरत्नों में एक माना जाता है। सबसे पहले आपको बताते हैं कि मूंगा रत्न की क्या पहचान होती है। 

PunjabKesari
मूंगा अन्य रत्नों से कई गुना ज्यादा चिकना होता है इसलिए ये हाथों में लेने से फिसलता रहता है।

असली मूंगा को खून (रक्त ) के पास रखेंगे तो वो खून को पूरी तरह से सोख लेता है।

इसके अलावा सही मूंगा पर पानी की बूंदे ठहर जाती है जबकि नकली मूंगा पर फिसलती रहती है।

खरे मूंगे को जलाने से उसमें से बाल के जलने जैसी स्मेल आती है।

आखिरी तरीका यह है कि मैग्निफाइंग ग्लास से मूंगे को गोर से देखने से उसपर सफेद रेखाएं दिखाई देती हैं |
PunjabKesari
शास्त्रों के हिसाब से मूंगा को पहनते वक्त कुछ नियम सुनिश्चित किए गए हैं। मूंगा को सोने, चांदी या तांबे की अंगूठी में जड़वाकर ही धारण करें, लेकिन उससे पहले इन बताएगे नियमों की पालना अवश्य करें। सबसे पहले अंगूठी को कच्चे दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लें। 
याद से मंगलवार के दिन सुबह स्नान आदि के बाद मूंगा जड़ित अंगूठी को धूप -दीप दिखाकर दाएं हाथ की अनामिका उंगली में धारण करें। धारण के बाद क्रां क्रीं क्रौं स:भौमाय नम : का जाप 108 बार करें। स्त्रियां इस  बात का खास ध्यान रखें कि वो इस अंगूठी को बाएं हाथ की अनामिका उंगली में ही पहनें। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!