Muni Shri Tarun Sagar: जरा सोचकर देखो जीवन भर कौन तुम्हारा साथ देगा ?

Edited By Updated: 09 Mar, 2023 12:16 PM

muni shri tarun sagar

मीरा भक्ति में मगन थी, भजन गा रही थी। सभा में कोई संगीतज्ञ बैठा रहा होगा। संगीतज्ञ के हिसाब से भजन में, लय-ताल में तालमेल

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अनुराग में गाया करो

मीरा भक्ति में मगन थी, भजन गा रही थी। सभा में कोई संगीतज्ञ बैठा रहा होगा। संगीतज्ञ के हिसाब से भजन में, लय-ताल में तालमेल नहीं बैठ रहा होगा। सो उसने सामने दीवार पर लिख दिया-राग में गाया करो। मीरा की समाधि टूटी। भजन पूरा हुआ। सामने लिखा-पढ़ा तो मीरा ने उसमें एक शब्द जोड़ दिया-अनुराग में गाया करो। राग में गाने से जगत प्रसन्न होता है। अनुराग में गाने से जगदीश प्रसन्न होते हैं। अब क्या करना है ? निर्णय तुम्हें करना है।

PunjabKesari  Muni Shri Tarun Sagar

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

साथ कौन देगा
कपड़ा नापना है तो मीटर चाहिए। दूध नापना है तो लीटर चाहिए। बुखार नापना है तो थर्मामीटर चाहिए और मन को नापना है तो ईश्वर चाहिए। मन अनंत है, उसे सिवाय ईश्वर के कोई नहीं नाप सकता। मन का नापना मेंढक को तराजू पर तोलने जैसा है। तराजू पर दो मेंढक रखोगे, चार उछल जाएंगे। सबका अपना-अपना काम है। मीटर का काम लीटर और लीटर का काम थर्मामीटर नहीं कर सकता। धूल में शक्कर मिल गई तो चींटी ही शक्कर को अलग करके खा सकती है। यह कार्य हाथी नहीं कर सकता।

PunjabKesari  Muni Shri Tarun Sagar

मन से माया निकाल दो

PunjabKesari  Muni Shri Tarun Sagar

मन से माया निकाल दो, संसार खत्म हो जाएगा। जब तुम्हारे मां-बाप ही तुम्हें दुनिया से छोड़कर चले गए तो फिर जरा सोचकर देखो कि और कौन तुम्हारा साथ देगा ? बस दुनिया में तुम बिल्कुल अकेले हो। आए भी अकेले और जाओगे भी अकेले। बस, बीच में थोड़े दिन का मेला है। संयोग का वियोग जरूर होगा। तुम नहीं छोड़ोगे तो वह तुम्हें छोड़कर चल देगा। वियोग मुख्य है, संयोग नहीं। बस ! तुम और सब कुछ भूल जाओ, सिर्फ उस कब्र को याद रखो जहां तुम्हें देर-सवेर जाना ही होगा। इस दुनिया में कोई हमेशा रहने वाला नहीं है और फिर मृत्यु क्या है ? रिटर्न टिकट। जन्म के साथ मृत्यु वैसे ही है जैसे यात्रा के साथ ही लौटने का टिकट।

PunjabKesari kundli

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!