Ramcharitmanas: शास्त्रों में बताई गई ये विधि करेगी आपके सौंदर्य में वृद्धि

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Jun, 2025 07:27 AM

ramcharitmanas

Ramcharitmanas: तुलसीदास के रामचरितमानस में भगवान श्रीराम के अंग प्रत्यंग और रूप का जो वर्णन किया गया है, वह अद्वितीय है। भगवान श्रीराम के स्वरुप की विस्तार-पूर्वक विवरण तुलसीदास की रामचरितमानस के बालकाण्ड से मिलती है। तुलसीदास रचित रामचरितमानस के...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ramcharitmanas: तुलसीदास के रामचरितमानस में भगवान श्रीराम के अंग प्रत्यंग और रूप का जो वर्णन किया गया है, वह अद्वितीय है। भगवान श्रीराम के स्वरुप की विस्तार-पूर्वक विवरण तुलसीदास की रामचरितमानस के बालकाण्ड से मिलती है। तुलसीदास रचित रामचरितमानस के अनुसार मखभूमि में तथा विवाह मंडप में भी भगवान श्रीराम के नखशिख का ऐसा ही सुंदर वर्णन मानस में दिया गया है। सामान्य लोगों की तो बात ही क्या, परशुराम जैसे दुर्धर्ष वीर को भी भगवान श्रीराम के अलौकिक सौंदर्य ने हक्का-बक्का बना दिया। 

PunjabKesari Ramcharitmanas
वे निर्निमेष नेत्रों से उन्हें देखते रह गए। ऐसा ही एक प्रसंग उस समय आया जब खर दूषण की सेना के वीर भगवान श्रीराम का रूप देखकर हथियार चलाना ही भूल गए थे। उनके नेता को स्वीकार करना पड़ा कि अपने जीवन में आज तक हमने ऐसा सौंदर्य कहीं देखा ही नहीं।

PunjabKesari Ramcharitmanas
भगवान श्रीराम के सौंदर्य का वर्णन भी रामायणादि ग्रंथों में यथेष्ट मात्रा में पाया जाता है। तुलसीदास के रामचरितमानस में तो स्थल-स्थल पर इस तरह के विवरण भरे पड़े हैं। राजा जनक जब विश्वामित्र मुनि से मिलने गए तो वहां भगवान श्रीराम की सुंदर छवि देखकर वह अपनी सुध-बुध ही भूल गए थे। राजा जनक भगवान श्रीराम को देखकर सचमुच ही विदेह हो गए थे। भगवान् श्रीराम के अलौकिक सौंदर्य का यहां तक प्रभाव पड़ा कि तुलसीदास जी लिखते हैं "बरबस ब्रह्म सुखहिं मन त्यागा।"

PunjabKesari Ramcharitmanas
भगवान श्रीराम अपनी छवि और कांति से अगणित कामदेवों को लज्जित करने वाले अवतार पुरुष हैं। तुलसीदास रचित रामचरितमानस के अनुसार राजा जनक की पुष्पवाटिका में माता सीता की एक सखी ने जब भगवान् श्री राम को जब देखा तो वह भौंचक रह गई। सीता के निकट आकर वह केवल इतना ही कह सकी " स्याम गौर किमि कहौं वखानी, गिरा अनयन नयन बिनु बानी।"

PunjabKesari Ramcharitmanas
Do this puja to increase beauty सौंदर्य में वृद्धि के लिए करें ये पूजा: घर की उत्तर पूर्व दिशा में पीला कपड़ा बिछाएं। पीले कपड़े पर चना दाल से मंडल बनाएं तथा मंडल पर भगवान श्री राम के बाल स्वरुप का चित्र स्थापित करें। भगवान श्री राम का विधिवत पूजन करें। शुद्ध घी का दीप जलाएं, चंदन से धुप करें, पीतचंदन से तिलक करें, पीले फूल चढ़ाएं तथा गुड़-चना का भोग लगाएं। पूजन के बाद पीपल के पत्ते पर हल्दी रखकर भगवान को अर्पित करें तथा चंदन  की माला से इस मंत्र का यथासंभव जाप पूरा होने के बाद चढ़ाई हुई हल्दी का उपयोग उबटन या लेप के रूप में अपने चेहरे पर करें निश्चित ही सौंदर्य में वृद्धि होगी और आप सदाबहार जवान एवं खूबसूरत बनेंगे।

PunjabKesari Ramcharitmanas
Mantra to enhance beauty सौंदर्य में वृद्धि के लिए मंत्र: लोचन अभिरामा तनु घनस्यामा निज आयुध भुज चारी। भूषन वनमाला नयन बिसाला सोभासिन्धु खरारी॥

मंत्र गोस्वामी तुलसीदास विरचित श्रीरामचरितमानस के बालकाण्ड से है।

PunjabKesari Ramcharitmanas

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!