Daily horoscope : आज इन राशियों का खत्म होगा संघर्ष भरा दौर
Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Nov, 2025 08:25 AM

मेष : सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर सेहत के
मेष : सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर।
वृष: किसी अफसर के सॉफ्ट-सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई सरकारी समस्या राह से हट सकती है, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मिथुन: भागदौड़ करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, वैसे भी आप एक्टिव तथा व्यस्त रहेंगे।
कर्क : नापतोल कर तथा लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, पेट भी कुछ बिगड़ा-बिगड़ा सा रहेगा, सफर भी न करें।
सिंह : कारोबारी कामों के लिए सितारा संतोषजनक, आम तौर पर आप हर मोर्चे पर सफल रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
कन्या : सितारा नुकसान परेशानी वाला, हर फ्रंट पर आपको सावधानी बरतनी जरूरी, सफर भी टाल देना सही रहेगा।
तुला: आम सितारा मजबूत, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, मगर संतान की तरफ से फिक्र-परेशानी रह सकती है।
वृश्चिक : प्रॉपर्टी के काम के साथ जुड़ा कोई भी यत्न अनमने मन से न करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
धनु : सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त रखेगा, मगर शरारती लोगों से अपने आपको बचा कर रखें।
मकर : पूरी तैयारी के साथ कामकाजी टूर करें, क्योंकि सितारा आपको किसी परेशानी में फंसाने वाला है।
कुंभ: कामकाजी दशा संतोषजनक, सफलता साथ देगी, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ परेशानी-तनातनी रहने का डर।
मीन : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा तंग रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला है, सावधानी रखें।