Sawan Purnima: घर में आएंगी खुशियां और दौलत-शोहरत, सावन पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय

Edited By Updated: 30 Aug, 2023 10:39 AM

sawan purnima

इस साल पूर्णिमा की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर हो रही है। पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त 2023 को सुबह 7 बजकर 5

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan Purnima 2023 Upay: इस साल पूर्णिमा की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर हो रही है। पूर्णिमा तिथि का समापन 31 अगस्त 2023 को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगा। पंचांग के अनुसार सावन महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को सावन पूर्णिमा या फिर श्रावण पूर्णिमा भी कहा जाता है। माना जाता है कि पूर्णिमा के दिन किसी नदी में स्नान-दान करना बहुत ही फलदायी होता है। वहीं इसी दिन कुछ विशेष उपायों को करने से बहुत सारे पुण्यों और मनोकामनाओं की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं, इस दिन किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में-

PunjabKesari Sawan Purnima

शादीशुदा जीवन में मधुरता लाने के लिए सावन पूर्णिमा के दिन हाथी के पैर के नीचे की मिट्टी या फिर जिस जगह पर हाथी चला हो, उस जगह की थोड़ी सी मिट्टी या किसी धातु से बनी हाथी की मूर्ति खरीद कर उसे अपने बेडरूम में किसी टेबल या फिर किसी शोकेस में रख लें। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में सुख- शांति बनी रहती है।

सावन पूर्णिमा के दिन शतभिषा नक्षत्र में एक चंदन की गोली को घर के मंदिर में स्थापित करें, पूरे विधि-विधान से उसकी पूजा करें। इसके बाद राहु स्तुति का पाठ करें। फिर चंदन की गोली को वहां से उठा लें और एक सफेद रंग के धागे में पिरोकर अपने गले में पहन लें। ऐसा करने से किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी और विदेशी कंपनी के लिए पार्ट टाइम जॉब करने का मौका मिलता है और बहुत सारी सफलताएं हासिल होती हैं।

PunjabKesari Sawan Purnima

नकारात्मक ऊर्जा और शत्रुओं से राहत पाने के लिए सावन पूर्णिमा के दिन सवा किलो जौ या गेहूं लिजिए। इसे घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में किसी भारी बोझ के नीचे अच्छे से दबाकर रख दें। अगला शतभिषा नक्षत्र आने तक ऐसे ही रखा रहने दें। फिर अगली बार शतभिषा नक्षत्र आने पर उन्हें वहां से निकालकर किसी धार्मिक स्थान या मंदिर में दान कर दें।

अगर बिजनेस में उचित मुनाफा नहीं मिल रहा तो सावन पूर्णिमा के दिन अपने वजन का दसवां हिस्सा निकालें। उसके बराबर कच्चा कोयला लें और बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से बिजनेस में आ रही सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।    

PunjabKesari Sawan Purnima

परिवार की खुशियां कहीं गुम हो गई हैं तो सावन पूर्णिमा के दिन सफेद चंदन को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं। फैमिली मेंबर्स के माथे पर चंदन का टीका लगाएं।  

अगर कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे हैं तो ऐसी स्थिति से बाहर निकलने के लिए सावन पूर्णिमा के दिन स्नान आदि के बाद सबसे पहले अपने इष्टदेव को प्रणाम करें। उसके बाद चंदन की खुशबू वाली एक धूपबत्ती अपने घर के मंदिर में जलाएं और कुछ देर हाथ जोड़कर वहीं पर खड़े रहें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!